देवघर: लोकसभा चुनाव नजदीक है और पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसी बीच होली का भी पर्व है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. होली में नशे का करोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने तैयारी कर ली है.
एक तरफ चुनावी माहौल है तो, वहीं दूसरी तरफ होली का खुमार, रंगों का त्योहार होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है लोगों पर इसका खुमार भी चढ़ता जा रहा है. रंगों के इस त्योहार में बाजार की रौनक बढ़ गई है. इस अवसर पर नशे का कारोबार जोरों पर चलने की उम्मीद है.
जिले में नशे के सौदागरों की सक्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. होली के त्योहार में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर नकेल कसना भी शुरु कर दिया है.
सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के उन तमाम इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है, जहां से नशे का कारोबार होता है, साथ ही उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ऐसे तमाम अपराधिक नामों का फेहरिस्त भी तैयार कर ली है, जिसपर कार्रवाई की जाएगी.
होली के दौरान हुड़दंग मचाने वालों और त्योहार में खलल डालने वालों के लिए जिला पुलिस ने अलग- अलग नुक्कड़ों और चौराहों पर विशेष निगरानी रखने के लिए टीम तैयार कर ली है.
देवघर पुलिस ने सभी से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की है, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा है कि आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए त्योहार का आनंद उठाएं.