ETV Bharat / state

देवघर में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, जंगल में छिपकर कर रहे थे ठगी - साइबर अपराधी को गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने मंगलवार को दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी घोरपरास जंगल में बैठकर लोगों को शिकार बना रहे थे.

Deoghar police arrested two cyber criminals
देवघर पुलिस ने किया दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 6:53 PM IST

देवघरः जिला पुलिस को सूचना मिली कि साइबर अपराधी घोरपरास जंगल में बैठ लोगों को ठग रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की और दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम पंकज कुमार दास और तुलेश्वर पंडित हैं.

यह भी पढ़ेंःदेवघर में अपराधियों ने फोन कर युवक को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में दाग दी गोली

घोरपरास जंगल में दो साइबर अपराधी बैठे थे, जो फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से केवाईसी के नाम पर ओटीपी मांग रहे थे. इसी दौरान सारवां थाने की पुलिस पहुंची और दोनों साइबर अपराधियों को रंगेहाथ धर-दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद किया गया है.

सारवां थाने की पुलिस ने बताया कि एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी की गई. जिसमें दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इन अपराधियों से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर छापेमारी कर शीघ्र ही अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

देवघरः जिला पुलिस को सूचना मिली कि साइबर अपराधी घोरपरास जंगल में बैठ लोगों को ठग रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की और दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम पंकज कुमार दास और तुलेश्वर पंडित हैं.

यह भी पढ़ेंःदेवघर में अपराधियों ने फोन कर युवक को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में दाग दी गोली

घोरपरास जंगल में दो साइबर अपराधी बैठे थे, जो फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से केवाईसी के नाम पर ओटीपी मांग रहे थे. इसी दौरान सारवां थाने की पुलिस पहुंची और दोनों साइबर अपराधियों को रंगेहाथ धर-दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद किया गया है.

सारवां थाने की पुलिस ने बताया कि एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी की गई. जिसमें दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इन अपराधियों से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर छापेमारी कर शीघ्र ही अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Apr 21, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.