देवघरः जिला पुलिस को सूचना मिली कि साइबर अपराधी घोरपरास जंगल में बैठ लोगों को ठग रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की और दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम पंकज कुमार दास और तुलेश्वर पंडित हैं.
यह भी पढ़ेंःदेवघर में अपराधियों ने फोन कर युवक को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में दाग दी गोली
घोरपरास जंगल में दो साइबर अपराधी बैठे थे, जो फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से केवाईसी के नाम पर ओटीपी मांग रहे थे. इसी दौरान सारवां थाने की पुलिस पहुंची और दोनों साइबर अपराधियों को रंगेहाथ धर-दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद किया गया है.
सारवां थाने की पुलिस ने बताया कि एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी की गई. जिसमें दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इन अपराधियों से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर छापेमारी कर शीघ्र ही अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.