देवघर: फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर उपायुक्त से सुविधा मांगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि सिर्फ वीआईपी सुविधा लेना उसका मकसद था. वह कई जगह खुद को आईएएस और आईएफएस अधिकारी बताकर झांसा दे चुका है.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि गुरुवार देर रात उन्हें किसी ने कॉल किया और एक आईएएस अधिकारी के देवघर पहुंचने की जानकारी दी. उपायुक्त से बाबा मंदिर में सारी व्यवस्थाएं कराने को कहा गया. थोड़ी देर बाद फर्जी आईएएस ने डीसी को कॉल किया. बातचीत के दौरान डीसी को शक हुआ कि अधिकारी फर्जी है. कॉल काटने के बाद उपायुक्त ने एसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: हफीजुल हसन बने हेमंत सरकार में मंत्री, मधुपुर विधानसभा सीट पर झामुमो की नजर
थोड़ी देर बाद एसपी और डीसी बायपास स्थित एक होटल में पहुंचे और ठग को धर दबोचा. उसके बाद से यूनाइटेड नेशन के कई फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं. ठग को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया. ठग के कार में डिप्लोमेट यूनाइटेड नेशन का बोर्ड लगा था. वह खुद को कभी आईएएस तो कभी आईएफएस अधिकारी बताकर लोगों को झांसा देता था. नगर थाना पुलिस ठग से पूछताछ कर रही है.