ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों पर कसता नकेल: देवघर पुलिस ने किया 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार - देवघर न्यूज

देवघर पुलिस (Deoghar Police) ने बुधवार को पथरौल थाना क्षेत्र के रांगा सिरसा, मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया, कोरकोटा और बिहार के बांका जिले के चांदन थाना के चांदन गांव में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

deoghar-police-arrested-7-cyber-criminals
देवघर पुलिस ने किया 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 8:14 PM IST

देवघरः साइबर थाना (cyber police station) की पुलिस ने बुधवार को सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के रांगा सिरसा, मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया, कोरकोटा और बिहार के बांका जिले के चांदन थाना के चांदन गांव में किया गया. इस अपराधियों के पास से 10 मोबाइल और 14 सिम बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःसाइबर क्राइम में महिलाओं की भी हुई एंट्री, पुलिस ने 11 अपराधियों को दबोचा

मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में 25 वर्षीय पवन कुमार दास, 23 वर्षीय चंदन कुमार दास, 27 वर्षीय उत्तम दास, 21 वर्षीय बबलू दास, 28 वर्षीय बाबूलाल दास, 25 वर्षीय राजू दास और 25 वर्षीय हिमांशु वाजपेयी शामिल हैं. इसके पास से 10 मोबाइल और 10 सिम कार्ड बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पवन और चंदन, उत्तम और बाबलू और बाबूलाल और राजू सगे भाई हैं. वहीं, उत्तम दास का आपराधिक इतिहास रहा है, जो पूर्व में मधुपुर थाना में दर्ज केस में जेल जा चुका है.

जानकारी देते डीएसपी

बिहार के बांका से एक अपराधी गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि बिहार के बांका से गिरफ्तार हिमांशु वाजपेयी जियो टेलीकॉम का पीओएस एजेंट है जो इन साइबर अपराधियों को कमीशन लेकर सिम उपलब्ध कराता था. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन के कस्टमर केयर अधिकारी, फर्जी बैंक अधिकारी, बैंक कस्टमर केयर के अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर तरह-तरह का प्रलोभन देकर शिकार बनाते थे. इसके साथ ही बैंक में केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी करते थे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पूछताछ में कुछ अहम सुराम मिला है जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.

देवघरः साइबर थाना (cyber police station) की पुलिस ने बुधवार को सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के रांगा सिरसा, मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया, कोरकोटा और बिहार के बांका जिले के चांदन थाना के चांदन गांव में किया गया. इस अपराधियों के पास से 10 मोबाइल और 14 सिम बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःसाइबर क्राइम में महिलाओं की भी हुई एंट्री, पुलिस ने 11 अपराधियों को दबोचा

मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में 25 वर्षीय पवन कुमार दास, 23 वर्षीय चंदन कुमार दास, 27 वर्षीय उत्तम दास, 21 वर्षीय बबलू दास, 28 वर्षीय बाबूलाल दास, 25 वर्षीय राजू दास और 25 वर्षीय हिमांशु वाजपेयी शामिल हैं. इसके पास से 10 मोबाइल और 10 सिम कार्ड बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पवन और चंदन, उत्तम और बाबलू और बाबूलाल और राजू सगे भाई हैं. वहीं, उत्तम दास का आपराधिक इतिहास रहा है, जो पूर्व में मधुपुर थाना में दर्ज केस में जेल जा चुका है.

जानकारी देते डीएसपी

बिहार के बांका से एक अपराधी गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि बिहार के बांका से गिरफ्तार हिमांशु वाजपेयी जियो टेलीकॉम का पीओएस एजेंट है जो इन साइबर अपराधियों को कमीशन लेकर सिम उपलब्ध कराता था. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन के कस्टमर केयर अधिकारी, फर्जी बैंक अधिकारी, बैंक कस्टमर केयर के अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर तरह-तरह का प्रलोभन देकर शिकार बनाते थे. इसके साथ ही बैंक में केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी करते थे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पूछताछ में कुछ अहम सुराम मिला है जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.