ETV Bharat / state

देवघर नगर निगम के सफाई कर्मी गए हड़ताल पर, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई - झारखंड न्यूज

देवघर नगर निगम के सफाई कर्मियों और कूड़ा गाड़ी के चालक विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. शहर में जहां-तहां कूड़ा का अंबार लग गया. इस दौरान गाड़ी चालकों ने कंपनी पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. क्या है कर्मियों की मांगें जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Deoghar Municipal Corporation Cleaners On Strike
Cleaners of Deoghar Municipal Corporation Shouting Slogans for Demands
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 5:37 PM IST

देवघर: देवघर नगर निगम में कूड़ा-कचरा उठाव करने वाली एजेंसी के तमाम गाड़ी चालक अपने वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. चालकों की हड़ताल की वजह से सोमवार को शहर में कूड़ा उठाव करने वाली एक भी टीपर या गाड़ी नहीं निकली. जिसकी वजह से पूरे शहर में जहां-तहां कचरा का अंबार नजर आया. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे़ं-देवघर नगर निगम ने की कार्रवाई, लायंस क्लब की अध्यक्ष रुपाश्री पर एफआईआर दर्ज

कंपनी पर लगाया वादाखिलाफी करने का आरोपः आपको बता दें कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाव और साफ-सफाई का जिम्मा एमएसडब्ल्यू (MSW) नामक एक कंपनी को दिया गया है. हड़ताली गाड़ी चालकों का आरोप है कि कंपनी लगातार वादाखिलाफी कर रही है. समझौता बैठक के 50 दिन बीत गए, लेकिन उनके वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. इसके अलावा पीएफ, ईएसआई और बढ़ी हुई तनख्वाह को लेकर जो वार्ता हुई थी, उस पर भी कंपनी ने अमल नहीं की और लगातार वादाखिलाफी करते चली आ रही है. जिसके विरोध में सोमवार को तमाम गाड़ी चालक हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कंपनी मांगों पर विचार नहीं करती है और समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो यह सभी लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनीः इस संबंध में यूनियन लीडर कार्तिक यादव ने बताया कि कई बार वार्ता की गई, लेकिन हमारी समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है. 50 दिनों से किसी भी ड्राइवर को रोजगार भत्ता नहीं दिया है. पिछली बार जब यूनियन कर्मी हड़ताल पर गए थे तभी वेतन में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन अभी तक बढ़ा हुआ पैसा नहीं मिल रहा है. जिससे इस महंगाई के जमाने में घर-परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. हमारी मांगें है कि जल्द हमें रोजगार भत्ता दिया जाए, ताकि देवघर निगम का कार्य सुचारू रूप से चल सके. कूड़ा गाड़ी के चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो सभी निगम कर्मी और अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे. वहीं यूनियन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण देवघर में सफाई का कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है.

देवघर: देवघर नगर निगम में कूड़ा-कचरा उठाव करने वाली एजेंसी के तमाम गाड़ी चालक अपने वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. चालकों की हड़ताल की वजह से सोमवार को शहर में कूड़ा उठाव करने वाली एक भी टीपर या गाड़ी नहीं निकली. जिसकी वजह से पूरे शहर में जहां-तहां कचरा का अंबार नजर आया. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे़ं-देवघर नगर निगम ने की कार्रवाई, लायंस क्लब की अध्यक्ष रुपाश्री पर एफआईआर दर्ज

कंपनी पर लगाया वादाखिलाफी करने का आरोपः आपको बता दें कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाव और साफ-सफाई का जिम्मा एमएसडब्ल्यू (MSW) नामक एक कंपनी को दिया गया है. हड़ताली गाड़ी चालकों का आरोप है कि कंपनी लगातार वादाखिलाफी कर रही है. समझौता बैठक के 50 दिन बीत गए, लेकिन उनके वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. इसके अलावा पीएफ, ईएसआई और बढ़ी हुई तनख्वाह को लेकर जो वार्ता हुई थी, उस पर भी कंपनी ने अमल नहीं की और लगातार वादाखिलाफी करते चली आ रही है. जिसके विरोध में सोमवार को तमाम गाड़ी चालक हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कंपनी मांगों पर विचार नहीं करती है और समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो यह सभी लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनीः इस संबंध में यूनियन लीडर कार्तिक यादव ने बताया कि कई बार वार्ता की गई, लेकिन हमारी समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है. 50 दिनों से किसी भी ड्राइवर को रोजगार भत्ता नहीं दिया है. पिछली बार जब यूनियन कर्मी हड़ताल पर गए थे तभी वेतन में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन अभी तक बढ़ा हुआ पैसा नहीं मिल रहा है. जिससे इस महंगाई के जमाने में घर-परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. हमारी मांगें है कि जल्द हमें रोजगार भत्ता दिया जाए, ताकि देवघर निगम का कार्य सुचारू रूप से चल सके. कूड़ा गाड़ी के चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो सभी निगम कर्मी और अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे. वहीं यूनियन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण देवघर में सफाई का कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.