देवघर: गोवा में चल रहे 37वां राष्ट्रीय खेल में भारत की सबसे कम उम्र की लॉन बॉल खिलाड़ी देवघर की छोटी कुमारी ने महिला एकल स्पर्धा में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है. केवल एक मैच दिल्ली से हारने के बाद सेमीफाइनल में असम की अर्जुना अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नायनमनी साकिया को सेमीफइनल में 13-21 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली और फाइनल मैच में अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए पश्चिम बंगाल की खिलाड़ी को भी 13-21 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीत लिया.
झारखंड के लिए 15 वर्ष के बाद स्वर्ण पदक जीताः बता दें कि राष्ट्रीय खेल में लॉन बॉल खेल को वर्ष 2007 में शामिल किया गया था, लेकिन झारखंड का कोई भी खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीत नहीं पाया था. छोटी ने झारखंड के लिए 15 वर्ष के बाद स्वर्ण पदक जीता है. इस संबंध में छोटी के कोच आशीष झा और झारखंड के कोच डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि लगातार मेहनत का ही नतीजा है कि आज छोटी ने स्वर्ण पदक जीता और जिले के साथ-साथ झारखंड का मान बढ़ाया है.
देवघर में लॉन बॉल के लिए मैदान की मांगः उन्होंने झारखंड सरकार से देवघर में लॉन बॉल के लिए मैदान बनाने की मांग की है, ताकि आगे ओर भी खिलाड़ी देवघर से निकल कर राष्ट्रीय फलक पर झारखंड का नाम ऊंचा कर सकें. उन्होंने कहा कि छोटी देवघर की पहली खिलाड़ी बन गई हैं जो राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीत कर लाई हैं.
देवघर आगमन पर कोच और छोटी का होगा भव्य स्वागतः वहीं जिला ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष ने बताया की छोटी कुमारी और कोच आशीष झा का देवघर आते ही जोरदार स्वागत किया जाएगा. वहीं महासचिव चंदना झा ने कहा कि यह देवघर जिला के लिए गर्व की बात है. हम महिला खिलाड़ियों के लिए और काम करेंगे. छोटी कुमारी ने देवघर का मान बढ़ाया है. यह देवघर के लोगों के लिए गर्व करने वाला पल है.