ETV Bharat / state

बाबाधाम के कुमैठा स्टेडियम में हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन, देवघर की महिला और पुरुष टीमों ने गोड्डा को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा - Jharkhand news

देवघर के कुमैठा स्टेडियम में हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में देवघर के महिला टीम ने गोड्डा को 8-2 से हराया. जबकि देवघर की पुरुष टीम ने गोड्डा को 13-11 और दूसरे दिन 10-7 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. Handball women and men teams defeated Godda

Handball women and men teams defeated Godda
Handball women and men teams defeated Godda
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 7:01 PM IST

देवघर: संथाल परगना हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन देवघर के कुमैठा स्टेडियम में किया गया. यह प्रतियोगिता देवघर ओलंपिक संघ और झारखंड हैंडबॉल संघ के द्वारा मान्यता प्राप्त है. जिसमे संथाल परगना के गोड्डा, दुमका देवघर की गर्ल और बॉयज टीम ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: देवघर के 9 खिलाड़ी खेलेंगे 67वीं नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता, रांची में हुआ था ट्रायल

इस चैंपियनशिप के महिला वर्ग के फाइनल में गोड्डा और देवघर के टीमें आमने सामने थीं. फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में देवघर की टीम ने और गोड्डा की टीम को 8-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया गया. जबकि पुरुषों में देवघर की टीम ने गोड्डा को 13-11 और दूसरे दिन 10-7 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष रीता चौरसिया और समाज सेवी ममता किरण के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया. यह प्रतियोगिता टाटा से आए रेफरी मोहम्मद सुल्तान खान, सैफ खान, गोलू रघुवंशी, राजेश रंजन और स्कॉरर चंदा कुमारी और हैंड बॉल संघ के सचिव गिरधारी यादव के देखरेख में कराया गया.

प्रतियोगिता के बाद हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि देवघर में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जिसके तहत हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें देवघर के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए चैंपियन बना और ट्रॉफी अपने नाम किया. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में संथाल परगना के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर हैंडबॉल चैंपियनशिप खेलने का अवसर मिलेगा. जिसका आयोजन ओलंपिक संघ द्वारा किया जाएगा. इससे ना सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि देश स्तर भी खिलाड़ी सामने आएंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे.

देवघर: संथाल परगना हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन देवघर के कुमैठा स्टेडियम में किया गया. यह प्रतियोगिता देवघर ओलंपिक संघ और झारखंड हैंडबॉल संघ के द्वारा मान्यता प्राप्त है. जिसमे संथाल परगना के गोड्डा, दुमका देवघर की गर्ल और बॉयज टीम ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: देवघर के 9 खिलाड़ी खेलेंगे 67वीं नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता, रांची में हुआ था ट्रायल

इस चैंपियनशिप के महिला वर्ग के फाइनल में गोड्डा और देवघर के टीमें आमने सामने थीं. फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में देवघर की टीम ने और गोड्डा की टीम को 8-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया गया. जबकि पुरुषों में देवघर की टीम ने गोड्डा को 13-11 और दूसरे दिन 10-7 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष रीता चौरसिया और समाज सेवी ममता किरण के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया. यह प्रतियोगिता टाटा से आए रेफरी मोहम्मद सुल्तान खान, सैफ खान, गोलू रघुवंशी, राजेश रंजन और स्कॉरर चंदा कुमारी और हैंड बॉल संघ के सचिव गिरधारी यादव के देखरेख में कराया गया.

प्रतियोगिता के बाद हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि देवघर में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जिसके तहत हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें देवघर के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए चैंपियन बना और ट्रॉफी अपने नाम किया. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में संथाल परगना के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर हैंडबॉल चैंपियनशिप खेलने का अवसर मिलेगा. जिसका आयोजन ओलंपिक संघ द्वारा किया जाएगा. इससे ना सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि देश स्तर भी खिलाड़ी सामने आएंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.