देवघर: 17 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई. इस बार यहां बंपर मतदान हुआ है. मतदान समाप्ति के बाद देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-मधुपुर का महामुकाबलाः सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, पढ़िए उपचुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी
2 मई को मतगणना की प्रकिया होगी शुरू
डीसी ने ट्वीट कर बताया कि निरीक्षण के बाद स्ट्रांग रूम से जुड़े कार्यों के अलावा वहां की विधि व्यवस्था और सुरक्षा का भी उन्होंने जायजा लिया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवरों की उपस्थिति में चरकी पहाड़ी स्थित स्ट्रांग रूम को सील किया गया. 2 मई को सभी की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा. इसके बाद मतगणना की प्रकिया शुरू की जाएगी.
हाई प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्रों में से एक है मधुपुर
बता दें कि मधुपुर विधानसभा देवघर जिले का हाई प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3 लाख 22 हजार 90 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 70 हजार 206, महिला मतदाता 1 लाख 51 हजार 884, मुस्लिम समुदाय से करीब 1 लाख, दलित से करीब 60 हजार, आदिवासी वर्ग से करीब 50 हजार वोटर शामिल हैं. इसके अलावा ब्राह्मण, भूमिहार, राजपूत, वैश्य वर्ग से करीब 1.32 लाख मतदाता यहां निवास करते हैं.