ETV Bharat / state

DC मंजूनाथ भजंत्री ने एम्स भवन और हवाई अड्डा का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य का लिया जायजा

देवघर में एम्स भवन और हवाई अड्डा निर्माण कार्य जारी है. इसे लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री दोनों जगहों पर पहुंचे और बैठक कर निर्माण कार्य का जायजा लिया.

Deoghar DC Manjunath Bhajantri inspected AIIMS building and airport
एम्स भवन का निरीक्षण करते डीसी
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:17 PM IST

देवघर: जिले के देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स भवन का कार्य प्रगति पर है और अब जल्द ही एम्स के आयुष भवन में परामर्श सेवा शुरू की जाएगी. इसे लेकर शनिवार को देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एम्स पहुंचे और एम्स डायरेक्टर सौरभ वार्ष्णेय और निर्माण कंपनी एनबीसीसी के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देवघर एम्स की ओपीडी सेवा शुरू, डीसी ने किया उद्घाटन

परामर्श सेवा शुरू

मौके पर डीसी ने कहा कि सोलर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाय, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके. फिलहाल देवीपुर सीएचसी में ओपीडी के माध्यम से परामर्श सेवा शुरू कर दी गई है. इसे लेकर शनिवार को समन्वय बैठक आयोजित की गई. एम्स के डायरेक्टर सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि भवन हैंड ओवर होते ही सभी उपकरणों को इंस्टॉल करने में दो से तीन हफ्ते लगेंगे. पूरी उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक इसकी शुरुआत की जाएगी. बस इंतजार है तो भवन हैंड ओवर करने की. कुल मिलाकर अब जल्द ही एम्स में लोग इलाज करा पाएंगे, जिससे संथाल परगना सहित बिहार-बंगाल के लोग भी यहां स्वास्थ्य लाभ ले पाएंगे.

प्रगति पर है एटीसी टावर का कार्य

इधर, देवघर के कुंडा में हवाई अड्डा निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. इसे लेकर शनिवार को देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एयरपोर्ट पहुंचे और ऑथोरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा की. मौके पर डीसी ने कहा कि एटीसी टावर का कार्य प्रगति पर है. ऐसे में आसपास किसी प्रकार के मकान का निर्माण कार्य न हो, इसे लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. हालांकि अभी टर्मिनल बिल्डिंग से मुख्य मार्ग तक सड़क नहीं बनी है, जिसे जल्द ही पूरा करने की बात कही गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देवघर एयरपोर्ट में स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार, लोगों को किया जाएगा प्रशिक्षित

हवाई परिचालन पर निर्णय

इधर, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढींगरा की मानें तो देवघर हवाई अड्डा से हवाई उड़ान के लिए स्पाइस जेट ने सहमति जताई है और कई एयरलाइंस लगातार इसकी समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि मई में वह हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे. पूरी तरह मुआयना कर हवाई उड़ान के लिए निर्णय लेंगे. इसके बाद भारत सरकार की ओर से सभी क्लियरेंस के साथ दिए गए निर्देश पर हवाई परिचालन शुरू किए जाने की उम्मीद है.

देवघर: जिले के देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स भवन का कार्य प्रगति पर है और अब जल्द ही एम्स के आयुष भवन में परामर्श सेवा शुरू की जाएगी. इसे लेकर शनिवार को देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एम्स पहुंचे और एम्स डायरेक्टर सौरभ वार्ष्णेय और निर्माण कंपनी एनबीसीसी के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देवघर एम्स की ओपीडी सेवा शुरू, डीसी ने किया उद्घाटन

परामर्श सेवा शुरू

मौके पर डीसी ने कहा कि सोलर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाय, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके. फिलहाल देवीपुर सीएचसी में ओपीडी के माध्यम से परामर्श सेवा शुरू कर दी गई है. इसे लेकर शनिवार को समन्वय बैठक आयोजित की गई. एम्स के डायरेक्टर सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि भवन हैंड ओवर होते ही सभी उपकरणों को इंस्टॉल करने में दो से तीन हफ्ते लगेंगे. पूरी उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक इसकी शुरुआत की जाएगी. बस इंतजार है तो भवन हैंड ओवर करने की. कुल मिलाकर अब जल्द ही एम्स में लोग इलाज करा पाएंगे, जिससे संथाल परगना सहित बिहार-बंगाल के लोग भी यहां स्वास्थ्य लाभ ले पाएंगे.

प्रगति पर है एटीसी टावर का कार्य

इधर, देवघर के कुंडा में हवाई अड्डा निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. इसे लेकर शनिवार को देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एयरपोर्ट पहुंचे और ऑथोरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा की. मौके पर डीसी ने कहा कि एटीसी टावर का कार्य प्रगति पर है. ऐसे में आसपास किसी प्रकार के मकान का निर्माण कार्य न हो, इसे लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. हालांकि अभी टर्मिनल बिल्डिंग से मुख्य मार्ग तक सड़क नहीं बनी है, जिसे जल्द ही पूरा करने की बात कही गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देवघर एयरपोर्ट में स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार, लोगों को किया जाएगा प्रशिक्षित

हवाई परिचालन पर निर्णय

इधर, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढींगरा की मानें तो देवघर हवाई अड्डा से हवाई उड़ान के लिए स्पाइस जेट ने सहमति जताई है और कई एयरलाइंस लगातार इसकी समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि मई में वह हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे. पूरी तरह मुआयना कर हवाई उड़ान के लिए निर्णय लेंगे. इसके बाद भारत सरकार की ओर से सभी क्लियरेंस के साथ दिए गए निर्देश पर हवाई परिचालन शुरू किए जाने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.