देवघर: देवघर-बासुकीनाथ धाम सड़क का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा. बता दें कि देवघर से बासुकिनाथ को जोड़ने वाली सड़क अब फोरलेन होने वाली है, जिसकी लंबाई 45 किलोमीटर होगी है. भारत सरकार ने इसकी स्वीकृति पहले ही दे दी थी. इसके निर्माण पर 999 करोड़ रुपए का लागत आएगा. सड़क चौड़ीकरण के बाद आवागमन सुगम हो जाएगा. बताते चलें कि देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के बाद हजारों कांवरिया बासुकीनाथ धाम तक पैदल जाते हैं. यह सावन और भादो के अलावा 12 महीने देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मिले स्क्रब टाइफस के चार संदिग्ध मरीज, डेंगू भी बरपा रहा है कहर
कांवरिया पथ और कई जगह बाईपास का होगा निर्माणः कांवरियों की सुविधा के लिए फोरलेन के समानांतर देवघर से बासुकीनाथ के बीच 35 किमी का कांवरिया पथ का निर्माण भी कराया जाएगा, जो 3.5 चौड़ी सड़क होगी. देवघर से बासुकीनाथ फोरलेन में कई जगह बाईपास सड़क का भी निर्माण किया जाएगा. देवघर से बासुकीनाथ जाने वाली सड़क पर मुख्य रूप से पड़ने वाले मार्केट घोरमारा, तालझारी, सहारा और जरमुंडी में बाईपास सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिसमें सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है. 400 करोड़ की राशि भूमि अधिग्रहण के काम में लिया जा चुका है और जिसका भू-अर्जन विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है.
पंजाब की कंस्ट्रक्शन कंपनी कराएगी सड़क का निर्माणः इस फोरलेन सड़क को बनाने की जिम्मेदारी पंजाब की कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्रोवर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है. उक्त कंपनी ने खड़गडीहा के पास अपना प्लांट भी लगा दिया है. इस संबंध में फोन पर प्रोजेक्ट मैनेजर पीआर पांडे ने कहा कि देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन बनने का कार्य अगले महीने से शुरू किया जाएगा. जिसको बनाने के लिए सरकार द्वारा 999 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है.
दो साल में पूरा होगा सड़क निर्माण का कार्यः सड़क निर्माण के लिए दो साल का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 50% ग्रीन फील्ड सड़क बनाने का भी काम किया जाएगा. सड़क की बाईं ओर कांवरियों के लिए 3.5 मीटर सड़क का भी निर्माण किया जाएगा और बीच-बीच में कुर्सियां लगाई जाएगी. जिससे पैदल यात्रा कर रहे कांवरिया बैठकर अपनी थकान दूर कर सकें. यह सड़क रिंग रोड को जोड़ते हुए हिंडोलावरण से निकलेगा, जहां से और चार अन्य जगह को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कराया जाएगा.