देवघर: बाबा मंदिर में लगे दान पात्रों को सावन में दूसरी बार खोला गया. जिसमें भक्तों द्वारा दान दिए गए मुद्राओं को एकत्रित कर मंदिर के प्रशासनिक भवन में गिनती की गई. कड़ी सुरक्षा में मुद्राओं की गिनती देवघर एसडीएम की निगरानी में की गई. इस बाबत देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि श्रावणी मेला आरंभ होने के बाद बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 19 दान पात्रों को गुरुवार को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोले गए.
13 लाख से अधिक हुई आमदनीः दान पात्र में मुद्राओं की गिनती के बाद यहां से कुल आय 13 लाख, 24 हजार, 880 रुपए के अलावा नेपाली रुपिया 900, अमेरिकन डॉलर 20 दान स्वरूप प्राप्त हुआ है. बता दें कि श्रावणी मेला शुरू होने के साथ बाबा मंदिर में लगे दान पत्रों में विदेशी मुद्राओं में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले कभी भी इतना अधिक अमेरिकी डॉलर दान पत्र में नहीं मिला था. लेकिन इस वर्ष श्रावणी मेले के दौरान दान पात्रों में अधिक अमेरिकी डॉलर डाले गए हैं. इस बार सावन दो माह तक रहेगा. ऐसे में राजस्व में अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इसके पूर्व 13 जुलाई को खोले गए थे दान पात्रः ज्ञात हो कि इससे पहले 13 जुलाई 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था. जिसमें 14 लाख से अधिक की आय हुई थी. साथ ही दान पात्रों में विदेशी मुद्रा भी मिली थी. उस वक्त भी नेपाली रुपिया के अलावा अमेरिकन डॉलर और और ऑस्ट्रेलियन डॉलर दान पत्र में मिले थे. इसके पूर्व सावन शुरू होने से पहले बाब मंदिर की दान पेटियों को खोला गया था.
विदेशों से भी बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को पहुंचते हैं श्रद्धालुः बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सालों भर बाहर से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सावन माह में श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक बढ़ जाती है. देश के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. जलार्पण करने के बाद श्रद्धालु दान भी करते हैं. जिसमें देवघर मंदिर प्रबंधन और प्रशासन को करोड़ों की आमदनी हर साल होती है.