देवघरः उपायुक्त विशाल सागर ने सदर अस्पताल देवघर में डेंगू की जांच के लिए एलाइजर मशीन का उद्घाटन शुक्रवार को किया. इस दौरान सिविल सर्जन रंजन सिन्हा, डॉ युगल किशोर, डीपीआरओ रवि कुमार आदि मौजूद थे.
डेंगू के मरीजों को अब रिपोर्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजारः बताते चलें कि पिछले कई सप्ताह से देवघर में डेंगू सस्पेक्टेड मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. सदर अस्पताल में डेंगू की जांच नहीं होने से चिकित्सकों और मरीजों को परेशानी हो रही थी. डेंगू की जांच के लिए सैंपल बाहर भेजना पड़ता था और रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. इसको लेकर सिविल सर्जन रंजन सिन्हा ने देवघर उपायुक्त को उक्त समस्या से अवगत कराया था. जिसमें उन्होंने उपायुक्त से एलाइजर मशीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. जिस पर उपायुक्त ने त्वरित पहल करते हुए देवघर सदर अस्पताल को एलाइजर मशीन उपलब्ध करा दी है.
पूर्व में डेंगू और चिकनगुनिया के जांच के लिए सैंपल भेजा जाता था बाहरः बता दें कि पूर्व में डेंगू और चिकनगुनिया की जांच के लिए सैंपल दुमका और रांची भेजा जाता था. जिसमें कई दिनों का समय लग जाता था, लेकिन अब सदर अस्पताल में मशीन लग जाने से डेंगू सस्पेक्टेड मरीजों की जांच तुरंत हो जाएगी और रिपोर्ट आने में देर नहीं लगेगी.
मशीन से हर दिन हो सकेगी 50 से 60 सैंपल की जांचः इस मौके पर उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा आवेदन देकर सदर अस्पताल में एलाइजर मशीन लगाने का आग्रह किया गया था. जिसे संज्ञान में लेते हुए सदर अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए एलाइजर मशीन लगवा दी गई है. जिसमें प्रत्येक दिन 50 से 60 सैंपलों की जांच हो सकेगी.जांच के बाद मरीजों को तीन घंटे के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध करा दिया जाएगा.
मशीन से कई अन्य तरह की भी होगी जांचः उपायुक्त ने बताया कि एलाइजा मशीन के साथ वॉशर, जांच के लिए आवश्यक किट, यूपीएस और प्रिंटर भी लगा है. एलाइजा में तीन तरह की जांच होती है. एक एंटीजन यानी एनएस-1, दूसरी आईजीजी एंटीबॉडी, तीसरी आईजीएम एंटीबॉडी है.