देवघर: वैसे तो देवघर के सीमावर्ती इलाकों में जंगल और पहाड़ होने की वजह से जंगली जानवरों का दिखाई देना आम बात है. लेकिन अचानक आबादी वाले इलाके में घुस आए बेशकीमती और संरक्षित हिरण की हुई मौत ने वन विभाग की नींद उड़ाकर रख दी है.
वन विभाग परेशान
बताया जा रहा है कि मोहनपुर ब्लॉक के तपोवन के पास एक हिरण को देखा गया था. ग्रामीणों की मानें तो जंगल से भटक कर अक्सर इस तरह के जानवर आबादी वाले इलाके में घुस आते हैं. लेकिन उन्हें फिर से खदेड़ कर, या फिर वन विभाग को सूचित कर उनके स्थान पर पहुंचा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा में साइबर अपराध के बाद अब गेसिंग का धंधा, दोगुना पैसे कमाने का खुलेआम 'खेल'
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
अचानक तपोवन के इलाके में मिले मृत हिरण को बरामद करने के बाद वन विभाग भी सकते में है. वन विभाग ने मृत हिरण को पशु चिकित्सालय पहुंचाकर उसका पोस्टमार्टम करा दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.