देवघर: उपायुक्त विशाल सागर ने मंगलवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवासी मजदूरों की सुविधा के लिए सूचना केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि देवघर जिले से प्रवासी मजदूर दूसरे राज्य में काम करने के लिए जाते हैं. ऐसे में मजदूरों की सुविधा को देखते हुए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिक सूचना केंद्र की शुरुआत की गई है. जहां श्रमिकों को आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और वैसे श्रमिक जिनका अब तक निबंधन नहीं हुआ है उन्हें श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Video: जसीडीह रेलवे स्टेशन के लिफ्ट में फंसे यात्री, करीब एक घंटे तक रहे परेशान
राज्य सरकार की ओर से स्टेशन पर सूचना केंद्र किया गया स्थापितः उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए राज्य सरकार द्वारा यह व्यवस्था शुरू की गई है. जिसके तहत 18 से 59 वर्ष तक के मजदूर अपना निबंधन कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन कराकर पेंशन समेत कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. इसके तहत पेंशन के साथ-साथ परिवार पेंशन और अनाथ पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को दिए कई निर्देशः इस मौके पर उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत वैसे प्रखंडों और पंचायतों को चिन्हित करें जहां से अधिक संख्या में श्रमिक बाहर काम करने के लिए जाते हैं. साथ ही उन क्षेत्रों में विशेष कैंप का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को श्रमाधान पोर्टल से निबंधित करते हुए उन्हें पेंशन, राशन, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता आदि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें.
रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों को करें जागरूकः उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रवासी श्रमिकों की सुविधा को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जानकारियों से अवगत कराएं. जसीडीह स्टेशन से दूसरे राज्य जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को आवश्यक जानकारियों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक करें.
श्रमिकों से श्रमाधान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपीलःउपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि जिले के प्रवासी मजदूरों को संरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से श्रमाधान पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है, ताकि विपत्ति के समय राज्य सरकार उन्हें तत्काल मदद पहुंचा सके. ऐसे में जिले के सभी श्रमिकों से अपील है कि इस पोर्टल में वे अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं.