देवघरः उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मधुपुर उपचुनाव को लेकर नगर पर्षद सभागार में सामान्य पर्यवेक्षक सत्यप्रकाश पटेल, एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा के साथ प्रत्याशियो की बैठक ली. इस दौरान उपायुक्त ने प्रत्याशियों की समस्याएं सुनीं और आचार संहिता का पालन करने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें-खुदाई में मिली अवलोकितेश्वर बुद्ध की ऐतिहासिक मूर्ति, 1000 साल प्राचीन है प्रतिमा
बैठक में उपायुक्त ने प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी. बैठक में देवघर के एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त कराया जाएगा. इसकी सारी तैयारी प्रशासन ने कर ली है. वहीं उपायुक्त ने सभी प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के दौरान मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी.