देवघरः महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशाशन ने बाबा मंदिर सहित रुट लाइन की तैयारी कर ली है. ऐसे में बुधवार को देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय और एसपी नरेंद्र कुमार सिंह सहित तमाम विभागों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से रुट लाइन का जायजा लिया.
और पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की बासुकीनाथ धाम में पूजा, सांसद निशिकांत दुबे के बयान को बताया बेतुका
सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम
इस दौरान केकेएन स्टेडियम से बस स्टैंड होते हुए बाजला चौक से टावर चौक और बाजार होते हुए बाबा मंदिर तक पैदल मॉक ड्रिल कर वैसे जगहों को चिन्हित किया गया जहां से बारात रुट में परेशानी हो सकती है. बिजली की तार, नाला या फिर खराब सड़क के विभाग के पदाधिकारियों को जल्द दुरुस्त करने का दिशा-निर्देश भी दिए गए.
बहरहाल, बाबा मंदिर में भी सभी मंदिरों का रंग रोगन के साथ सभी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए और शिव बारात में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकरी मौजूद रहेंगे. जिसमें एटीएस, बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वायड, क्यूआरटी टीम, एनडीआरएफ जैसे सभी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.