देवघर: देवघर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. एसपी सुभाष चंद्र जाट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर नौ शातिर साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका से साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तारी (Cyber Fraud Arrested From Deoghar) हुई है.
ये भी पढे़ं-देवघर पुलिस ने छह बाइक चोर गिरोह को किया गिरफ्तार, आठ बाइक बरामद
बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज कर लोगों को बनाते थे शिकारः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर ठगों के द्वारा लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर और बिजली बिल बकाया होने का मैसेज भेज कर ठगी करते थे. लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ओटीपी, पैन और आधार का विवरण मांग कर बड़ी चालाकी से उनके बैंक खाते से राशि हड़प कर रहे थे. साथ ही लोगों को कई तरह के लालच देकर ठगी करते थे.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में तीन सगे भाईः गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से तीन आपस में सगे भाई हैं. साइबर अपराधी धनराज कुमार की निशानदेही पर शक्ति यादव, रौशन राय, बसारत अंसारी, सहादत अंसारी, सीताराम यादव, बिहारी यादव और सिराज अंसारी को साइबर थाना की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका से गिरफ्तार कर (Cyber Police Raid In Mohanpur) लिया है. तीन साइबर ठगी के आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसमें से शक्ति यादव नामक अपराधी के ऊपर कई मामले भी दर्ज हैं. जिसकी तलाश पुलिस को कई मामलों में थी.
14 मोबाइल और 15 सिम कार्ड बरामदः इस संबंध में साइबर थाना के इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 14 मोबाइल और 15 सिम कार्य बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ कर के अन्य सदस्यों की जानकारी ले रही है. वहीं गिरफ्तार सभी साइबर ठगी के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.