देवघरः जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 3 पासबुक और 1 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें- चार किसान नेताओं को मारने की साजिश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध
बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी
देवघर पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मोहनपुर थाना इलाके के बांक और तिरनगर, सारवां थाना इलाके के खैरवा, चित्रा थाना इलाके के दनरबाद से कुल 11 साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया है. दोनों टीमों का नेतृत्व डीएसपी साइबर नेहाबाला और डीएसपी हेडक्वार्टर मंगल सिंह जामुदा कर रहे थे. गिरफ्तार साइबर अपराधी भोले भाले लोगों से बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन ओटीपी प्राप्त कर पैसों की डिजिटल तरीके से ठगी का काम करते थे. जिसमें से गिरफ्तार आरोपी कमल किशोर मंडल का पूर्व से साइबर मामले में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जो लातेहार पुलिस की ओर से जेल भेजा गया था. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 29 सिमकार्ड, 2 एटीएम, 3 पासबुक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.