ETV Bharat / bharat

ममता की सरकार में मूर्तियां तोड़ दी जाती हैं कहीं झारखंड का भी वही हाल न हो जाए- अग्निमित्रा पॉल

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद में आसनसोल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने चुनाव प्रचार किया. यहां उन्होंने घुसपैठ को लेकर बड़ी बात कही.

Asansol BJP MLA Agnimitra Paul election campaign in Dhanbad for Jharkhand assembly elections 2024
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

धनबाद (निरसा): धनबाद जिला के निरसा विधानसभा सीट से भाजपा उमीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन में पश्चिम बंगाल से आसनसोल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल गुरुवार को यहां पहुंचीं. एक तरफ जहां उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की. वहीं दूसरी ओर उन्होंने झारखंडवासियों को पश्चिम बंगाल की मौजूदा हालात से अवगत करवाया.

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल नसीहत देने की कोशिश करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंदू संकट में हैं ठीक उसी तरीके से झारखंड में रह रहे हिंदू भी संकट मे हैं. यही कारण है कि पश्चिम बंगाल के हिंदू मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुष्टीकरण के कारण माइनॉरिटी होते जा रहे हैं. झारखंड में भी वही हाल है रोहंगिया अनुप्रवेशकारियों को अवैध रूप से यहां घुसाया जा रहा है. सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिये ममता सरकार एक सौ और 150 रुपए में आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड बनाकर दे रही है.

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का भाषण और बयान (ETV Bharat)

वहीं रोहंगिया पश्चिम बंगाल से झारखंड में घुस रहे हैं. यहां वे आदिवासी महिलाओं से शादी करके उनकी जमीन लूट रहे हैं. ऐसे में अब हिन्दुओं को एक होना होगा क्योंकि वह बंटेंगे तो कटेंगे. अग्निमित्रा पॉल ने यह भी कहा कि कुछ दिनों पहले गृह मंत्री ने कहा था कि उनलोगों को वह उल्टा लटका देंगे फिर उनको सीधा करके वहीं भेज देंगे जहां से वह आए थे.

उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार कहती है कि वे आदिवासियों के हिमायती हैं आखिर यह कैसी आदिवासियों की सरकार है जिसमें आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है और यह सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है. उन्होंने झारखंडवासियों को यह मैसेज दिया कि बंगाल में रामनवमी, दुर्गा पूजा, काली पूजा के मौके पर हिन्दुओं को पूजा करने के लिये अदालत से आदेश लेना पड़ता है. ममता बनर्जी की सरकार में मूर्तियां तोड़ दी जाती हैं कहीं वे जिहादी झारखंड का भी वही हाल न कर दें.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: घुसपैठिए आदिवासी को नहीं छोड़ रहे तो मंडल और यादव को छोड़ेंगे क्या- हिमंता

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड की योजनाओं पर सिर्फ राज्य के लोगों का अधिकार न कि घुसपैठियों का- सीएम योगी

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन को लेकर कह दी बड़ी बात

धनबाद (निरसा): धनबाद जिला के निरसा विधानसभा सीट से भाजपा उमीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन में पश्चिम बंगाल से आसनसोल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल गुरुवार को यहां पहुंचीं. एक तरफ जहां उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की. वहीं दूसरी ओर उन्होंने झारखंडवासियों को पश्चिम बंगाल की मौजूदा हालात से अवगत करवाया.

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल नसीहत देने की कोशिश करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंदू संकट में हैं ठीक उसी तरीके से झारखंड में रह रहे हिंदू भी संकट मे हैं. यही कारण है कि पश्चिम बंगाल के हिंदू मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुष्टीकरण के कारण माइनॉरिटी होते जा रहे हैं. झारखंड में भी वही हाल है रोहंगिया अनुप्रवेशकारियों को अवैध रूप से यहां घुसाया जा रहा है. सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिये ममता सरकार एक सौ और 150 रुपए में आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड बनाकर दे रही है.

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का भाषण और बयान (ETV Bharat)

वहीं रोहंगिया पश्चिम बंगाल से झारखंड में घुस रहे हैं. यहां वे आदिवासी महिलाओं से शादी करके उनकी जमीन लूट रहे हैं. ऐसे में अब हिन्दुओं को एक होना होगा क्योंकि वह बंटेंगे तो कटेंगे. अग्निमित्रा पॉल ने यह भी कहा कि कुछ दिनों पहले गृह मंत्री ने कहा था कि उनलोगों को वह उल्टा लटका देंगे फिर उनको सीधा करके वहीं भेज देंगे जहां से वह आए थे.

उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार कहती है कि वे आदिवासियों के हिमायती हैं आखिर यह कैसी आदिवासियों की सरकार है जिसमें आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है और यह सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है. उन्होंने झारखंडवासियों को यह मैसेज दिया कि बंगाल में रामनवमी, दुर्गा पूजा, काली पूजा के मौके पर हिन्दुओं को पूजा करने के लिये अदालत से आदेश लेना पड़ता है. ममता बनर्जी की सरकार में मूर्तियां तोड़ दी जाती हैं कहीं वे जिहादी झारखंड का भी वही हाल न कर दें.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: घुसपैठिए आदिवासी को नहीं छोड़ रहे तो मंडल और यादव को छोड़ेंगे क्या- हिमंता

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड की योजनाओं पर सिर्फ राज्य के लोगों का अधिकार न कि घुसपैठियों का- सीएम योगी

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन को लेकर कह दी बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.