ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर किया कड़ा प्रहार, कह दी ये बड़ी बात - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो में चुनावी सभा के दौरान भाजपा पर कड़ा प्रहार किया और गठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की.

CM Hemant Election Rally In Bokaro
बोकारो में महागठबंधन की चुनावी सभा में मौजूद सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 9:40 PM IST

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव से पूर्व सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो के चास प्रखंड के सोनाबाद स्थित विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम हेमंत ने जनसभा में मौजूद लोगों से बोकारो सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह और चंदनकियारी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में वोट करने की अपील की.

भाजपा पर किया कड़ा प्रहार

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस राज्य में सबसे अधिक समय में सत्ता में रहने वाले भाजपा के लोगों से पूछना चाहिए कि उन्होंने यहां के लोगों के लिए कितनी योजनाएं लाई, कितने लोगों के आंसू पोछे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने जितनी योजनाएं लाई हैं अगर उसको भाजपा के लोग गिनने का काम करेंगे तो 5 गज जमीन के अंदर दब के मर जाएंगे.

चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

फिरकापरस्त ताकतों को भगाना हैः हेमंत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों को यहां से भगाना है. उन्होंने कहा कि बोकारो को बीजेपी से मुक्ति दिलाने आए हैं. हेमंत ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा गिरोह है जिसका आदिवासी और गरीबों से कोई मतलब नहीं है. इसका एक ही एजेंडा है कि यहां की खनिज-संपदा को कैसे अपने दोस्तों के हाथ में सौंपे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जिले में लैंड बैंक बनाकर आदिवासियों और गरीबों की जमीन अपने व्यापारी मित्रों के हाथों में सौंपना चाहती थी.

सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि देशभर के बीजेपी नेता झारखंड में डेरा-डंडा डाले हुए हैं. उनका काम है जात-पात के नाम पर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करना और समाज को तोड़ना. हेमंत सोरेन ने कहा कि धनबल की ताकत से वो विधायक खरीदते हैं. अपने आप को वो भगवान समझने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में भगवान राम के नाम पर वोट मांगा, लेकिन भगवान राम ने ऐसा डंडा मारा कि बैसाखी के सहारे सरकार चला रहे हैं.

चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

विस्थापितों को हक दिलाएंगेःसीएम

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने दीजिए अगले पांच साल में एक-एक लाख रुपये भेजेंगे. दिसंबर में मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी जाएगी. हमारी सरकार ने बिजली का बिल माफ कर दिया. उद्योग और माइनिंग के कारण विस्थापित हुए लोगों का हक दिलाएंगे. हेमंत सोरेन ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी वाले पॉकेटमार हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों के मुंह से रोटी, बेटी और माटी की बातें शोभा नहीं देती हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: सत्ता के बगैर भाजपा बिन पानी के मछली के समान तड़प रही है- सीएम हेमंत सोरेन

बगैर पानी के जिस तरह मछली छटपटा कर मर जाती है उसी तरह एनडीए के लोग छटपटा कर मर जाएंगे- सीएम हेमंत

Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- झारखंड से भाजपा को खदेड़ने का गठबंधन ने लिया संकल्प

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव से पूर्व सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो के चास प्रखंड के सोनाबाद स्थित विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम हेमंत ने जनसभा में मौजूद लोगों से बोकारो सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह और चंदनकियारी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में वोट करने की अपील की.

भाजपा पर किया कड़ा प्रहार

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस राज्य में सबसे अधिक समय में सत्ता में रहने वाले भाजपा के लोगों से पूछना चाहिए कि उन्होंने यहां के लोगों के लिए कितनी योजनाएं लाई, कितने लोगों के आंसू पोछे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने जितनी योजनाएं लाई हैं अगर उसको भाजपा के लोग गिनने का काम करेंगे तो 5 गज जमीन के अंदर दब के मर जाएंगे.

चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

फिरकापरस्त ताकतों को भगाना हैः हेमंत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों को यहां से भगाना है. उन्होंने कहा कि बोकारो को बीजेपी से मुक्ति दिलाने आए हैं. हेमंत ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा गिरोह है जिसका आदिवासी और गरीबों से कोई मतलब नहीं है. इसका एक ही एजेंडा है कि यहां की खनिज-संपदा को कैसे अपने दोस्तों के हाथ में सौंपे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जिले में लैंड बैंक बनाकर आदिवासियों और गरीबों की जमीन अपने व्यापारी मित्रों के हाथों में सौंपना चाहती थी.

सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि देशभर के बीजेपी नेता झारखंड में डेरा-डंडा डाले हुए हैं. उनका काम है जात-पात के नाम पर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करना और समाज को तोड़ना. हेमंत सोरेन ने कहा कि धनबल की ताकत से वो विधायक खरीदते हैं. अपने आप को वो भगवान समझने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में भगवान राम के नाम पर वोट मांगा, लेकिन भगवान राम ने ऐसा डंडा मारा कि बैसाखी के सहारे सरकार चला रहे हैं.

चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

विस्थापितों को हक दिलाएंगेःसीएम

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने दीजिए अगले पांच साल में एक-एक लाख रुपये भेजेंगे. दिसंबर में मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी जाएगी. हमारी सरकार ने बिजली का बिल माफ कर दिया. उद्योग और माइनिंग के कारण विस्थापित हुए लोगों का हक दिलाएंगे. हेमंत सोरेन ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी वाले पॉकेटमार हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों के मुंह से रोटी, बेटी और माटी की बातें शोभा नहीं देती हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: सत्ता के बगैर भाजपा बिन पानी के मछली के समान तड़प रही है- सीएम हेमंत सोरेन

बगैर पानी के जिस तरह मछली छटपटा कर मर जाती है उसी तरह एनडीए के लोग छटपटा कर मर जाएंगे- सीएम हेमंत

Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- झारखंड से भाजपा को खदेड़ने का गठबंधन ने लिया संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.