देवघरः श्रावणी मेला 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर अंतिम सोमवारी को लेकर देवघर बाबा धाम बोल बम के उद्घोष से गुंजायमान है. सावन की अंतिम सोमवारी के साथ साथ प्रदोष काल का भी अद्भूत संयोग है.
इसे भी पढ़ें- Sawan 2023: खूंटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना
ऐसी मान्यता है कि सोमवारी और प्रदोष काल का संयोग अति उत्तम होता है. इस दिन व्रत करने और भोलेनाथ को जल अर्पण करने से निसंतानों को संतान की प्राप्ति होती है. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर भीड़ थोड़ी कम नजर आई. फिर भी कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गई. अहले सुबह सरदारी पूजा संपन्न करने के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार करीब 4:00 बजे खोला गया. इसके बाद अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने बाबा को जल अर्पण करना शुरू कर दिया. देवघर डीसी विशाल सागर और जिला एसपी लगातार मंदिर और रूट लाइन का निरीक्षण करते दिख रहे. रविवार देर रात 10:00 बजे से ही भक्त कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
-
राजकीय श्रावणी मेला 2023 के अवसर पर आज सोमवारी को लेकर 03:57 मिनट से अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हो गया है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर अहले सुबह से बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर सुरक्षित व सुलभ जलार्पण को लेकर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को… pic.twitter.com/C5GBPheXXH
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजकीय श्रावणी मेला 2023 के अवसर पर आज सोमवारी को लेकर 03:57 मिनट से अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हो गया है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर अहले सुबह से बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर सुरक्षित व सुलभ जलार्पण को लेकर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को… pic.twitter.com/C5GBPheXXH
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 28, 2023राजकीय श्रावणी मेला 2023 के अवसर पर आज सोमवारी को लेकर 03:57 मिनट से अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हो गया है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर अहले सुबह से बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर सुरक्षित व सुलभ जलार्पण को लेकर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को… pic.twitter.com/C5GBPheXXH
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 28, 2023
देवघर बैद्यनाथ धाम के सरदार पंडा ने बताया कि सोमवारी और प्रदोष का संजोग है, संतान प्राप्ति के लिए यह दिन व्रत उत्तम माना जाता है. वहीं उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं अन्य सोमवारी की तरह ही दुरुस्त रखी गई हैं. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के समय में परिवर्तन करते हुए आज उन्हें 8 घंटा की बजाय 12 घंटे की ड्यूटी दी गई है. इसके अलावा सभी जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रति नियुक्त किए गए हैं.
जलार्पण को सामान्य रूप से हो और श्रद्धालुओं को ज्यादा दिक्कत ना हो इसके लिए व्यवस्थाएं सुचारू कर ली गई हैं. इसके लिए शीघ्र दर्शनम काउंटर को भी समय से पहले ही खोल दिया गया. डीसी ने कहा कि सोमवारी के बाद रक्षा बंधन है और ऐसे में अब श्रद्धालु कम संख्या में आएंगे. प्रशासन का अनुमान है कि सोमवारी को लेकर करीब 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु जल अर्पण कर सकते हैं.
-
राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के आठवीं एवं आज आखिरी सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ सुरक्षित तरीके से बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण को लेकर बाबा मंदिर की ओर निर्धारित रुटलाइन से बढ़ते हुए देवतुल्य श्रद्धालु।@JharkhandCMO @incredibleindia @VisitJharkhand @prdjharkhand pic.twitter.com/9RdQ8BieVJ
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के आठवीं एवं आज आखिरी सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ सुरक्षित तरीके से बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण को लेकर बाबा मंदिर की ओर निर्धारित रुटलाइन से बढ़ते हुए देवतुल्य श्रद्धालु।@JharkhandCMO @incredibleindia @VisitJharkhand @prdjharkhand pic.twitter.com/9RdQ8BieVJ
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 28, 2023राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के आठवीं एवं आज आखिरी सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ सुरक्षित तरीके से बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण को लेकर बाबा मंदिर की ओर निर्धारित रुटलाइन से बढ़ते हुए देवतुल्य श्रद्धालु।@JharkhandCMO @incredibleindia @VisitJharkhand @prdjharkhand pic.twitter.com/9RdQ8BieVJ
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 28, 2023
कुल मिलाकर 2 महीने तक चलने वाला राजकीय श्रावणी मेला अब अंतिम पड़ाव पर है. आखिरी सोमवारी के बाद मंदिर में भीड़ कम होती जाएगी. रोहित पुरोहित ने कहा कि आज के दिन बाबा के ऊपर गाय के दूध, दही और बेलपत्र अर्पण करने से मनोवांछित फल के साथ साथ धन-धान्य की प्राप्ति होती है. आज त्रयोदशी का भी संयोग बना रहा है इसलिए श्रद्धालु को बाबा भोलेनाथ की पूजा अवश्य करनी चाहिए.