देवघर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरा प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है जबकी देवघर पुलिस चुनाव के साथ साथ रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार बैठक कर रही है.
बता दें कि रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया जिसमें, देवघर के तमाम थानों के थानेदार समेत, तमाम सर्कल इंस्पेक्टर शामिल हुए.
मीटिंग के दौरान एसडीपीओ ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता में असमाजिक तत्वों पर नज़र रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने रामनवमी के दौरान जुलूस निकालने वाले तमाम लाइसेंसी अखाड़ों से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने का आह्वान किया. वहीं, देवघर पुलिस रामनवमी और चुनाव के दौरान किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नज़र नहीं आ रही है.