देवघर: जिले के सरावा प्रखंड के गमहरिया गांव में एक कोरोना मरीज की हुई पुष्टि हुई है, जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. जिला उपायुक्त नैंसी सहाय ने जानकारी दी गई कि गमहरिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसे इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान समय में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है. इसके अलावा एहतियात के तौर पर गांव तक पहुंचने वाले हर रास्ते और चेकपोस्ट पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया है, साथ ही सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए गांव को सील किया गया है.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड : रांची में कोरोना पॉजिटिव महिला के प्रसव के बाद प्रसूति विभाग बंद
नैंसी सहाय ने सभी लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील की है, साथ ही उन्होंने लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की है. कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलते ही देवघर के लोगों मे दहशत का माहौल है. सोशल मीडिया पर कोरोना मरीज मिलने की खबर काफी तेजी से फैल रही है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है.