देवघर: नावाडीह गांव की सड़क जो देवघर-रांची मुख्य मार्ग पर स्थित है. जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर है और यहां से एम्स, प्लास्टिक पार्क की दूरी महज 3 किलोमीटर है. यहां सड़क पर पानी भरा रहता था. बरसात में इस सड़क का हाल नरकीय हो जाता है.
बदहाल सड़क की खबर हुई प्रकाशित
स्थानीय बताते हैं कि राजधानी रांची जाने के लिए इस मुख्य मार्ग से नेता हो या मंत्री या फिर अधिकारी सभी गुजरते हैं, लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं ली. ग्रामीण नेता से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं. ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत ने बदहाल सड़क की हालत की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया.
ईटीवी भारत को किया धन्यवाद
सड़क निर्माण काम शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों में खुश है. इसके साथ ही लोगों ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा और साथ ही नाली बनाने की भी मांग की.
इसे भी पढ़ें-देवघर: नावाडीह सड़क का हाल बदहाल, अब तक किसी ने नहीं ली है सुध
ग्रामीणों में खुशी की लहर
ईटीवी भारत की तरफ से बीते 1 महीने पहले नावाडीह की बदहाल सड़क की खबर प्रमुखता हुई थी. जिलके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का ध्यान सड़क की ओर खींचा है. इसके बाद सक्रिय हुए लोक निर्माण विभाग ने नावाडीह की बदहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया, जिससे नावाडीह के ग्रामीणों में खुशी का लहर है.
नाला बनवाने की मांग
नावाडीह सड़क की समस्या के समाधान के बाद ग्रामीणों ने अब नाला निर्माण की भी मांग की जा रही है. फिलहाल लोक निर्माण विभाग की तरफ से नाले का भी निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया है.