देवघरः कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की सफलता को लेकर देवघर परिसदन में जानकारी दी गई. भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के झारखंड प्रदेश संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने लोगों इस बारे में बताया (bharat Jodo Yatra updates). उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यह यात्रा 150 दिन तक चलेगी और इसमें लगभग 3500 किलोमीटर की यात्रा तय होगी. इस यात्रा में 12 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं.
पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय ने बताया कि यात्रा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की विफलता के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस दौरान सुबोधकांत सहाय ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. इन्होंने दावा किया कि वर्तमान केंद्र सरकार आमजन पर सिर्फ टैक्स लगा रही है. उसने लोगों की भलाई का कोई काम नहीं किया.
इस दौरान झारखंड के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने हेमंत सोरेन सरकार की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि इस सरकार में हो रहे कामकाज को इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा. खासकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के प्रकरण को ऑन स्पॉट निष्पादित किया जा रहा है. पीएम आवास योजना, मनरेगा के काम की रफ्तार अन्य सरकारों की रफ्तार से ज्यादा है.
क्या कहा महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह नेः दुमका में दूसरे पेट्रोल कांड पर महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने इस घटना की सरकार की ओर से कड़ी निंदा की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. विधायक ने इस तरह के गंभीर मामलों पर राजनीति न करने की भी अपील की.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, होगी सख्त कानूनी कार्रवाई: बादल पत्रलेख
भरतपुर गांव जरमुंडी प्रखंड दुमका में पेट्रोल कांड की घटना के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़िता के स्वजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. कृषि मंत्री ने दुख व्यक्त किया और कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. सरकार मृतका के स्वजनों को हरसंभव सहायता देगी. साथ ही जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू व सीओ राजकुमार प्रसाद को पीड़िता के परिवार को सभी तरह की सरकारी मदद देने का निर्देश दिया. परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता भी दी.