ETV Bharat / state

सीएम देवघर और जामताड़ा के किसानों को देंगे सौगात, सोमवार को देवघर में करेंगे मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास - झामुमो नेता परिमल उर्फ भूपेन सिंह

देवघर और जामताड़ा में सिंचाई की समस्या जल्द दूर होगी. इसके लिए देवघर में मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना का शिलान्यास सोमवार को होगा. सीएम हेमंत सोरेन योजना की आधारशिला रखेंगे. देवघर में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा प्रशासन के अधिकारियों और इंडिया घटक दलों के नेताओं ने लिया.Mega Lift Irrigation Scheme in Deoghar.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-October-2023/9524208_08102023163728_0810f_1696763248_25.jpg
Mega Lift Irrigation Scheme In Deoghar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 8:30 PM IST

देवघरः दुर्गा पूजा पर देवघर और जामताड़ा जिला के सैकड़ों किसानों को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तोहफा देने वाले हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सारठ के सिकटिया बराज के समीप मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटा है.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: प्रखंडों में चल रही योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, बीडीओ को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश

किसानों के लिए वरदान साबित होगी मेगा लिफ्ट सिंचाई योजनाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 अक्टूबर को मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की आधारशिला रखेंगे. सारठ स्थित अजय नदी पर बने सिकटिया बाराज का पानी किसानों के खेतों में योजना के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. इस मेगा लिफ्ट योजना से पाइप लाइन के जरिए किसानों को खेती करने के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.

देवघर और जामताड़ा के किसानों को मिलेगा लाभः 524 करोड़ की लागत वाली इस योजना का लाभ देवघर ही नहीं, जामताड़ा के किसानों को भी मिलेगा. देवघर जिला के सारठ और करौं प्रखंड, वहीं जामताड़ा जिला के करमाटांड़ और जामताड़ा प्रखंड के 208 गांव के किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे.

सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से दोपहर 1:00 बजे करौं प्रखंड के करौं ग्राम में पटावर दुबे मंदिर मैदान स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद 1:10 में मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. लगभग 1: 35 मिनट तक कार्यक्रम स्थल पर बिताने के बाद सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हो जाएंगे.

प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षणः वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर, एसपी अजित पीटर डुंगडुंग संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान झामुमो नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नर्सिंग मुर्मू आदि मौजूद रहे.

इंडिया घटक दलों के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजाः वहीं इंडिया घटक दलों के नेताओं ने देवघर में सीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान नेताओं ने हेलीपैड, शिलान्यास स्थल के साथ बाराज स्थित सभा स्थल में चल रही तैयारियों का मुआयना कर आवश्यक सुझाव दिए. साथ ही जगह-जगह पार्टी का झंडा और बैनर लगाए गए.

नौ अक्टूबर देवघर के लिए उत्सव का दिनः इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि 9 अक्टूबर का दिन देवघर के लिए उत्सव का दिन है. पूर्व में लगातार बारिश के कारण योजना का शिलान्यास नहीं हो पा रहा था. इस कारण लोग मायूस हो गए थे. इस बार भारी संख्या में लोग अपने मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. महागठबंधन के सभी दलों के नेता क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं.

सीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगाः वहीं झामुमो नेता परिमल उर्फ भूपेन सिंह ने कहा कि 9 अक्टूबर का दिन देवघर के लिए ऐतिहासिक होगा. मुख्यमंत्री देवघर और जामताड़ा जिला के सारठ, पालोजोरी, करौं और करमाटांड़ प्रखंड के लिए पेयजलापूर्ति योजना और मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. अब हर घर को पेयजल और हर खेत को पानी मिलेगा.

ये भी पढ़ें-जसीडीह रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिक सूचना केंद्र का डीसी ने किया शुभारंभ, प्रवासी मजदूरों से श्रमाधान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

हेमंत सरकार राज्यवासियों के हित में कर रही कामः वहीं इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार राज्यवासियों के हित में काम कर रही है. करोड़ों की योजना की सौगात सारठ, मधुपुर और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र वासियों को मिलने वाली है. इस मौके पर नरसिंह मुर्मू, दिनेश कुमार मंडल, अवधेश प्रजापति, कुलदीप सिंह, नीलाम देवी, लखेश्वर मुर्मू, मुरारी सिंह आदि मौजूद थे.

देवघरः दुर्गा पूजा पर देवघर और जामताड़ा जिला के सैकड़ों किसानों को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तोहफा देने वाले हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सारठ के सिकटिया बराज के समीप मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटा है.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: प्रखंडों में चल रही योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, बीडीओ को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश

किसानों के लिए वरदान साबित होगी मेगा लिफ्ट सिंचाई योजनाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 अक्टूबर को मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की आधारशिला रखेंगे. सारठ स्थित अजय नदी पर बने सिकटिया बाराज का पानी किसानों के खेतों में योजना के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. इस मेगा लिफ्ट योजना से पाइप लाइन के जरिए किसानों को खेती करने के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.

देवघर और जामताड़ा के किसानों को मिलेगा लाभः 524 करोड़ की लागत वाली इस योजना का लाभ देवघर ही नहीं, जामताड़ा के किसानों को भी मिलेगा. देवघर जिला के सारठ और करौं प्रखंड, वहीं जामताड़ा जिला के करमाटांड़ और जामताड़ा प्रखंड के 208 गांव के किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे.

सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से दोपहर 1:00 बजे करौं प्रखंड के करौं ग्राम में पटावर दुबे मंदिर मैदान स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद 1:10 में मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. लगभग 1: 35 मिनट तक कार्यक्रम स्थल पर बिताने के बाद सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हो जाएंगे.

प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षणः वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर, एसपी अजित पीटर डुंगडुंग संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान झामुमो नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नर्सिंग मुर्मू आदि मौजूद रहे.

इंडिया घटक दलों के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजाः वहीं इंडिया घटक दलों के नेताओं ने देवघर में सीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान नेताओं ने हेलीपैड, शिलान्यास स्थल के साथ बाराज स्थित सभा स्थल में चल रही तैयारियों का मुआयना कर आवश्यक सुझाव दिए. साथ ही जगह-जगह पार्टी का झंडा और बैनर लगाए गए.

नौ अक्टूबर देवघर के लिए उत्सव का दिनः इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि 9 अक्टूबर का दिन देवघर के लिए उत्सव का दिन है. पूर्व में लगातार बारिश के कारण योजना का शिलान्यास नहीं हो पा रहा था. इस कारण लोग मायूस हो गए थे. इस बार भारी संख्या में लोग अपने मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. महागठबंधन के सभी दलों के नेता क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं.

सीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगाः वहीं झामुमो नेता परिमल उर्फ भूपेन सिंह ने कहा कि 9 अक्टूबर का दिन देवघर के लिए ऐतिहासिक होगा. मुख्यमंत्री देवघर और जामताड़ा जिला के सारठ, पालोजोरी, करौं और करमाटांड़ प्रखंड के लिए पेयजलापूर्ति योजना और मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. अब हर घर को पेयजल और हर खेत को पानी मिलेगा.

ये भी पढ़ें-जसीडीह रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिक सूचना केंद्र का डीसी ने किया शुभारंभ, प्रवासी मजदूरों से श्रमाधान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

हेमंत सरकार राज्यवासियों के हित में कर रही कामः वहीं इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार राज्यवासियों के हित में काम कर रही है. करोड़ों की योजना की सौगात सारठ, मधुपुर और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र वासियों को मिलने वाली है. इस मौके पर नरसिंह मुर्मू, दिनेश कुमार मंडल, अवधेश प्रजापति, कुलदीप सिंह, नीलाम देवी, लखेश्वर मुर्मू, मुरारी सिंह आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.