ETV Bharat / state

देवघर में पूर्वी भारत का सबसे खूबसूरत नगर निगम भवन तैयार, सीएम हेमंत करेंगे उद्घाटन - CM Hemant Soren will inaugurate Deoghar Municipal Corporation building

पूर्वी भारत के सबसे खूबसूरत देवघर नगर निगम भवन बनकर तैयार हो गया है. इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को करेंगे. भवन के सामने सुंदर फव्वारा भी लगाया गया है. भव्य देवघर नगर निगम भवन जी प्लस फाइव है. भवन में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी सुविधा है.

CM Hemant Soren will inaugurate Deoghar Municipal Corporation building
देवघर नगर निगम भवन
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 3:32 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 6:33 AM IST

रांची: नवनिर्मित भव्य एवं आकर्षक देवघर नगर निगम भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार एक बजे करेंगे. देवघर नगर निगम का नया भवन न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूर्वी भारत का सबसे भव्य और आकर्षक है. नगर निगम भवन का परिसर 85993.92 वर्ग फीट है. बिल्डअप एरिया 59573.35 वर्ग फीट में है. भवन के सामने सुंदर फव्वारा भी लगाया गया है, जो शाम के समय में जगमगाती रौशनी में बेहद खुबसूरत लगता है. पार्क में विभिन्न प्रकार के फूल और वृक्ष लगे हैं. नगर निगम के प्रथम तले पर बैंक और एटीएम की सुविधा भी रहेगी.

भव्य देवघर नगर निगम भवन जी प्लस फाइव है. यहां लिफ्ट और सीढियां भी है. भवन में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी सुविधा है. भवन के चारों तरफ फायर फाइटिंग के साथ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. निगम के सभी शाखाओं के अलग-अलग कार्यालय सभी फ्लोर पर रहेंगे. इस भवन की डिजाइन देश की प्रतिष्ठत कंपनी मास एंड वायड ने तैयार किया है. कंपनी के निदेशक प्रणव कुमार झारखंड के ही निवासी है.

इसे भी पढ़ें :- छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी, शनिवार से शुरू होगी पूजा

शनिवार को भवन के उदघाटन के अवसर पर राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, देवघर उपायुक्त, जुडको के डीजीएम पीके सिंह और आलोक मंडल भी उपस्थित रहेंगे.

रांची: नवनिर्मित भव्य एवं आकर्षक देवघर नगर निगम भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार एक बजे करेंगे. देवघर नगर निगम का नया भवन न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूर्वी भारत का सबसे भव्य और आकर्षक है. नगर निगम भवन का परिसर 85993.92 वर्ग फीट है. बिल्डअप एरिया 59573.35 वर्ग फीट में है. भवन के सामने सुंदर फव्वारा भी लगाया गया है, जो शाम के समय में जगमगाती रौशनी में बेहद खुबसूरत लगता है. पार्क में विभिन्न प्रकार के फूल और वृक्ष लगे हैं. नगर निगम के प्रथम तले पर बैंक और एटीएम की सुविधा भी रहेगी.

भव्य देवघर नगर निगम भवन जी प्लस फाइव है. यहां लिफ्ट और सीढियां भी है. भवन में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी सुविधा है. भवन के चारों तरफ फायर फाइटिंग के साथ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. निगम के सभी शाखाओं के अलग-अलग कार्यालय सभी फ्लोर पर रहेंगे. इस भवन की डिजाइन देश की प्रतिष्ठत कंपनी मास एंड वायड ने तैयार किया है. कंपनी के निदेशक प्रणव कुमार झारखंड के ही निवासी है.

इसे भी पढ़ें :- छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी, शनिवार से शुरू होगी पूजा

शनिवार को भवन के उदघाटन के अवसर पर राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, देवघर उपायुक्त, जुडको के डीजीएम पीके सिंह और आलोक मंडल भी उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Oct 17, 2020, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.