देवघर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी 25 मार्च को मधुपर के आम बागान हवाई मार्ग से पहुंचे, जहां स्थानीय नेताओं ने बुक देकर उनका स्वागत किया. सीएम हेमंत जेएमएम के प्रत्याशी हफीजुल हसन के नामांकन के लिए समर्थन में पहुंचे थे. वहीं उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे अभिभावक और मार्ग दर्शक हाजी हुसैन अंसारी के निधन से हमारे हाथ छूट गए, उनके निधन के बाद मधुपर विधानसभा सीट खाली हो गया.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर उपचुनाव: जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने किया नामांकन, भारी संख्या में समर्थक रहे मौजूद
सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि हाजी हुसैन के श्रद्धांजलि के रूप में जेएमएम प्रत्याशी को मतदान करें. जनसभा में सीएम के साथ मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी, गांडेय विधायक, महागामा विधायक दीपिका पांडे सहित कई गठबंधन के आरजेडी, कांग्रेस सहित तमाम घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. सीएम हेमंत अभिभाषण के बाद हवाई मार्ग से असम के लिए रवाना हुए.
जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने दाखिल किया पर्चा
मधुपर विधानसभा उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद से विधानसभा सीट खाली था. चुनाव आयोग ने 17 अप्रैल को मधुपर उपचुनाव के लिए वोटिंग कराने की घोषणा की है. वहीं नामांकन की तिथि 23 मार्च से 30 मार्च तक तय की गई है. स्क्रूटनी की तारीख 31 मार्च तक है. 25 मार्च को जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ भारी संंख्या में समर्थक मौजूद थे.