देवघर: जिले में एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. जल्द से जल्द इसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है. एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने झारखंड सरकार के नागर विमानन सचिव के रवि कुमार अपनी टीम के साथ शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर
हवाई परिचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद
एयरपोर्ट पर ATC टॉवर, टर्मिनल बिल्डिंग, अप्रोच रोड और रनवे सहित सभी कार्यों का सचिव ने निरीक्षण किया. मौके पर सचिव के रवि कुमार ने बताया कि इसी सप्ताह केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सचिव की ओर से भी एयरपोर्ट निर्माण कार्य की समीक्षा की गई थी. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य संतोषप्रद है और आगामी अप्रैल महीने से यहां से विमान सेवा शुरू हो जाएगी. कुल मिलाकर देवघर एयरपोर्ट पर अधिकारियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. जल्द ही देवघर से हवाई परिचालन शुरू हो. इसके लिए सभी कमियों को पूरी किया जा रहा है.