ETV Bharat / state

देवघरः मधुपुर थाने के सामने नगर परिषद उपाध्यक्ष का धरना प्रदर्शन, एसआई पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप - देवघर के मधुपुर थाने में नगर परिषद सदस्य का धरना प्रदर्शन

देवघर के मधुपुर थाना गेट के सामने नगर परिषद उपाध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन किया. नगर परिषद उपाध्यक्ष का कहना है कि थाने में महिलाओं को न्याय दिलाने की जगह उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है. इस सिलसिले में एक महिला ने एसआई पर आरोप लगाया है. वहीं, एसआई ने इसे निराधार बताया है.

city council member protest at Madhupur police station in Deoghar
city council member protest at Madhupur police station in Deoghar
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:00 PM IST

देवघर: मधुपुर थाना गेट के सामने नगर परिषद उपाध्यक्ष जिया उल हक ने थाना में दर्ज किए गए मामले में महिलाओं को इंसाफ नहीं मिलने से नाराज होकर पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें-रांची: सीनेट, सिंडिकेट, 20 सूत्री का होगा जल्द से जल्द गठन, सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं में उत्साह

वहीं, धरना पर बैठी एक पीड़ित महिला पथरचपटी निवासी रुकसाना खातून ने थाना के एसआई चंदन दुबे पर आरोप लगाते हुए बताया कि 1 माह बीत जाने के बाद भी अगवा किए गए उसके पति की अब तक खोजबीन में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस संबंध में जब भी अनुसंधानकर्ता चंदन दुबे से वे पूछने जाती हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और पैसे की मांग की जाती है.

इधर नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल ने कहा कि थाना में महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है. इससे महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने मामले के अनुसंधानकर्ता को निलंबन करने की मांग की है. इस संबंध में अनुसंधानकर्ता चंदन दुबे ने बताया कि मामला पारिवारिक है. पूर्व में आपसी समझौता कर लेने की बात नगर परिषद उपाध्यक्ष की ओर से कही गयी थी और जिस व्यक्ति को अगवा करने की बात कही जा रही है वह अपने पहली पत्नी के पास है जिसे जल्द ही लाया जाएगा.उन्होंने कहा कि जो भी आरोप महिला ने लगाया है वह बेबुनियादी और निराधार है.

इधर धरना स्थल पर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, एसडीपीओ बीएन सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेंद्र प्रसाद पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर कर धरना समाप्त कराया. एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा कि जो भी मामला दर्ज किया गया है उस पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी. महिला के पति को जल्द ही मधुपुर लाया जाएगा.

देवघर: मधुपुर थाना गेट के सामने नगर परिषद उपाध्यक्ष जिया उल हक ने थाना में दर्ज किए गए मामले में महिलाओं को इंसाफ नहीं मिलने से नाराज होकर पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें-रांची: सीनेट, सिंडिकेट, 20 सूत्री का होगा जल्द से जल्द गठन, सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं में उत्साह

वहीं, धरना पर बैठी एक पीड़ित महिला पथरचपटी निवासी रुकसाना खातून ने थाना के एसआई चंदन दुबे पर आरोप लगाते हुए बताया कि 1 माह बीत जाने के बाद भी अगवा किए गए उसके पति की अब तक खोजबीन में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस संबंध में जब भी अनुसंधानकर्ता चंदन दुबे से वे पूछने जाती हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और पैसे की मांग की जाती है.

इधर नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल ने कहा कि थाना में महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है. इससे महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने मामले के अनुसंधानकर्ता को निलंबन करने की मांग की है. इस संबंध में अनुसंधानकर्ता चंदन दुबे ने बताया कि मामला पारिवारिक है. पूर्व में आपसी समझौता कर लेने की बात नगर परिषद उपाध्यक्ष की ओर से कही गयी थी और जिस व्यक्ति को अगवा करने की बात कही जा रही है वह अपने पहली पत्नी के पास है जिसे जल्द ही लाया जाएगा.उन्होंने कहा कि जो भी आरोप महिला ने लगाया है वह बेबुनियादी और निराधार है.

इधर धरना स्थल पर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, एसडीपीओ बीएन सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेंद्र प्रसाद पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर कर धरना समाप्त कराया. एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा कि जो भी मामला दर्ज किया गया है उस पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी. महिला के पति को जल्द ही मधुपुर लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.