देवघर: देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भोक्ताडीह गांव के जोरिया में एक बालक की पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई है. घटना को लेकर परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप भोक्ता का 12 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार सुबह शौच के लिए गांव के कुछ बच्चों के साथ जोरिया की ओर गया था. शौच के बाद सभी बच्चे जोरिया के पास खेलने में व्यस्त हो गए. बालक हवाई चप्पल पहने हुए था, इस कारण अचानक पैर फिसलने से वह जोरिया के गहरे पानी में जा गिरा. इस दौरान मौके पर मौजूद बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गहरा पानी होने के कारण बच्चा डूब गया.
ये भी पढे़ं-देवघर में बमबाजी, एक व्यक्ति की मौत
ग्रामीणों ने बालक को पानी से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करायाः इसके बाद बालक राकेश कुमार के साथ खेल रहे एक बच्चे ने दौड़कर गांव वालों को मामले की सूचना दी. जिसके बाद परिजन के साथ ग्रामीणों ने मिलकर बच्चे को पानी के बाहर निकाला. बालक की स्थिति नाजुक देखकर आनन-फानन में उसे परिजन सदर अस्पताल देवघर लेकर पहुंचे. जहां पर इलाज के दौरान बालक की मौत है गई. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः मृतक बालक जसीडीह के एक निजी विद्यालय में वर्ग दो का छात्र था. वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाईयों में बड़ा था. बता दें कि प्रत्येक दिन गांव के सभी बच्चे गांव से कुछ ही दूर स्थित जोरिया के पास शौच के लिए जाते हैं. शौच के बाद बच्चे जोरिया में नहाते हैं और स्नान करने के बाद जोरिया के बगल में चट्टान पर बच्चे अपने कपड़े सुखाते हैं और कभी-कभी वहां खेलने में भी मशगूल हो जाते हैं. इसी क्रम में 12 वर्षीय राकेश कुमार का पैर फिसल गया और जोरिया के गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई.