देवघर: देवघर में आजसू केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. जहां पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी को संताल परगना में जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया. वहीं सुदेश महतो ने अपनी अभिभाषण में कहा है कि संताल परगाना में जेएमएम का घमंड तोड़ना है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक लाख समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा. बाद में सदस्यता अभियान चलकर 10 लाख पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी.
आजसू केंद्रीय समिति की बैठक
पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा. आजसू सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं से मधुपुर उपचुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया. हालांकि पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने की घोषणा से उन्होंने इनकार कर दिया. सुदेश महतो ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए आगामी अप्रैल मई माह तक निचले स्तर से पार्टी का संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न करने का आग्रह किया. पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि इसी वर्ष जून में पार्टी का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में ओबीसी के लिए आरक्षण की लड़ाई भी लड़ने का निर्णय किया है.
इसे भी पढे़ं-लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
बैठक में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक और वरीये सदस्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य की हेमंत सरकार को जमकर निशाने पर लिया. सुदेश महतो ने राज्य की हेमंत सरकार को कोरोना काल मे घर वापसी किए 7 लाख से अधिक कामगारों को रोजगार देने की घोषणा पर स्वेत पत्र जारी करने की चुनोती दी. सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में पंचायती राज की अवहेलना की जा रही है. कोरोना का बहाना बनाकर पंचायत चुनाव को टाला जा रहा है, जबकि राज्य में विधानसभा के दो उपचुनाव सम्पन्न कराए गए. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि जल जंगल और जमीन का नारा देकर सत्ता तक पहुंचने वाली पार्टी जेएमएम को बताना चाहिए कि आज इसमें क्या सुरक्षित बच गया है. सुदेश महतो ने कहा कि अपने को राज्य का हितेषी बताने वाली राष्ट्रीय फलक पर राज्य को कलंकित किया है.