ETV Bharat / state

देवघर: असामाजिक तत्वों ने चिकित्सक के आवास के बाहर फेंका बम, लोगों में दहशत

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:02 AM IST

देवघर जिले में गुरुवार देर रात एक चिकित्सक के घर के बाहर बम फेंके जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक छानबीन की, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. इधर बम फेंके जाने से चिकित्सक के आवास पर लोगों की भीड़ जुटी है.

bomb thrown outside doctor house in deoghar
देवघर में डॉक्टर के घर के बाहर फेंका बम

देवघर: जिले में एक चिकित्सक के आवास के बाहर बम फेंके जाने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात के दौरान दो बाइक सवार आए और बम फेंककर निकल गए. गनीमत है कि चिकित्सक और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एक बाइक से आए दो लोगों ने वारदात को दिया अंजाम
मामला जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पनाहकोला मोहल्ले का है. यहां स्थित राजलक्ष्मी पॉलीक्लीनिक के चिकित्सक डॉ. आरके मुखर्जी आवास के बाहर देर शाम अज्ञात बाइक सवारों ने बम फेंक दिया. बताया जाता है कि डॉ. आरके मुखर्जी का आवास और क्लीनिक एक ही घर में है. रात में करीब 9:00 बजे एक बाइक सवार पर 2 लोग आए और घर के बाहर बम फेंककर भाग निकले. जहां जोरदार धमाका हुआ और आसपास के लोग एवं क्लीनिक में रह रहे मरीज व चिकित्सकों में दहशत फैल गई. एक बार तो चिकित्सक के घायल होने की भी अफवाह फैल गई, लेकिन बाद में पता चला कि चिकित्सक और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ें-देवघरः निर्माणाधीन आरओबी के निर्माण कार्य में लगा अड़ंगा, नागरिकों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया


मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की, हालांकि पुलिस बम फेंके जाने से इंकार कर रही है. पुलिस की मानें तो असामाजिक तत्वों की तरफ से पटाखा जलाकर कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. आसपास के लोगों के मुताबिक धमाका काफी तेज था. अनुमान लगाया जा रहा है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से किसी असामाजिक तत्व ने धमाका किया है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

देवघर: जिले में एक चिकित्सक के आवास के बाहर बम फेंके जाने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात के दौरान दो बाइक सवार आए और बम फेंककर निकल गए. गनीमत है कि चिकित्सक और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एक बाइक से आए दो लोगों ने वारदात को दिया अंजाम
मामला जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पनाहकोला मोहल्ले का है. यहां स्थित राजलक्ष्मी पॉलीक्लीनिक के चिकित्सक डॉ. आरके मुखर्जी आवास के बाहर देर शाम अज्ञात बाइक सवारों ने बम फेंक दिया. बताया जाता है कि डॉ. आरके मुखर्जी का आवास और क्लीनिक एक ही घर में है. रात में करीब 9:00 बजे एक बाइक सवार पर 2 लोग आए और घर के बाहर बम फेंककर भाग निकले. जहां जोरदार धमाका हुआ और आसपास के लोग एवं क्लीनिक में रह रहे मरीज व चिकित्सकों में दहशत फैल गई. एक बार तो चिकित्सक के घायल होने की भी अफवाह फैल गई, लेकिन बाद में पता चला कि चिकित्सक और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ें-देवघरः निर्माणाधीन आरओबी के निर्माण कार्य में लगा अड़ंगा, नागरिकों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया


मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की, हालांकि पुलिस बम फेंके जाने से इंकार कर रही है. पुलिस की मानें तो असामाजिक तत्वों की तरफ से पटाखा जलाकर कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. आसपास के लोगों के मुताबिक धमाका काफी तेज था. अनुमान लगाया जा रहा है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से किसी असामाजिक तत्व ने धमाका किया है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.