देवघर: छठे ओर सातवें दौर की मतदान के लिए शेष बचे तमाम सीटों पर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. खासकर संताल परगना की तीन सीटें बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी है. यही वजह है बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अब गोड्डा लोकसभा सीट समेत संताल की सभी सीटों पर कब्जे की कवायद तेज कर दी है.
इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह देवघर पहुंचे और सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद के बाद जिले के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने राममंदिर, जीएसटी, विदेश नीति पर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया साथ ही यह भी दावा किया कि बीजेपी अपने उन 75 संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन कांग्रेस इसमें रोड़ा अटका देती है.
ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद का BJP पर वार, कहा- 70 सालों में कभी मंत्रालयों में चोरी नहीं हुई कागजात
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में हुए कामों के लिए निशिकांत दुबे की जमकर तारीफ की ओर जनता से उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की. इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, गिरिडीह के सांसद रविन्द्र पांडेय, स्थानीय विधायक नारायण दास सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.