ETV Bharat / state

Amit Shah Jharkhand Visit: अमित शाह के देवघर दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, तैयारियों में जुटी है पार्टी - Deoghar News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. अमित शाह का कार्यक्रम 4 फरवरी को देवघर में प्रस्तावित है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर चुके हैं.

Amit Shah Jharkhand Visit
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 9:32 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी

देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को देवघर आ रहे हैं, जहां सबसे पहले वे बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे. जिसके बाद वे जसीडीह में खाद कारखाना का शिलान्यास करेंगे. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

ये भी पढ़ें: 4 को देवघर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इफको के नैनो खाद कारखाने की रखेंगे आधारशिला

देवघर जिला के जसीडीह में प्रस्तावित गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सारठ और विधायक रणधीर सिंह ने देवघर जिला कार्यसमिति सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के संग बैठक की. बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण दास की अध्यक्षता में यह बैठक महामाया होटल में आयोजत की गई.

खाद फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे गृह मंत्री, लोगों को मिलेगा रोजगार: बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जनसभा में देवघर जिला के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से जनसभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया. बैठक को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि देवघर के भाजपा कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि अमित शाह यहां के लोगों को रोजगार देने के लिए खाद फैक्ट्री का शिलान्यास करने आ रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को उनका मार्गदर्शन मिलेगा. उन्होंने कहा कि संपर्क और संवाद के जरिए संगठन को मजबूत करने का कार्य करना है. कार्यकर्ता संगठन की मोर्चाबंदी को मजबूत रखें और अपनी सकारात्मक कार्य पद्धति से संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को लेकर कमर कस लेने और सभी मंडलों के विभिन्न पंचायतों से जनसभा में पहुंचने का आवाहन किया.

बाबूलाल मरांडी ने कही ये बातें: इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल ने दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 4 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का बहुत ही अहम दौरा देवघर की धरती पर प्रस्तावित है, जिसमें देवघर जिला के प्रत्येक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पूर्ण रूप से अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही राज्य का सर्वांगीण विकास कर सकती है. झारखंड के स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए भाजपा कार्यकर्ता को मजबूती से आगे आने की आवश्यकता है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी

देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को देवघर आ रहे हैं, जहां सबसे पहले वे बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे. जिसके बाद वे जसीडीह में खाद कारखाना का शिलान्यास करेंगे. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

ये भी पढ़ें: 4 को देवघर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इफको के नैनो खाद कारखाने की रखेंगे आधारशिला

देवघर जिला के जसीडीह में प्रस्तावित गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सारठ और विधायक रणधीर सिंह ने देवघर जिला कार्यसमिति सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के संग बैठक की. बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण दास की अध्यक्षता में यह बैठक महामाया होटल में आयोजत की गई.

खाद फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे गृह मंत्री, लोगों को मिलेगा रोजगार: बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जनसभा में देवघर जिला के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के मद्देनजर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से जनसभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया. बैठक को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि देवघर के भाजपा कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि अमित शाह यहां के लोगों को रोजगार देने के लिए खाद फैक्ट्री का शिलान्यास करने आ रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को उनका मार्गदर्शन मिलेगा. उन्होंने कहा कि संपर्क और संवाद के जरिए संगठन को मजबूत करने का कार्य करना है. कार्यकर्ता संगठन की मोर्चाबंदी को मजबूत रखें और अपनी सकारात्मक कार्य पद्धति से संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को लेकर कमर कस लेने और सभी मंडलों के विभिन्न पंचायतों से जनसभा में पहुंचने का आवाहन किया.

बाबूलाल मरांडी ने कही ये बातें: इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल ने दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 4 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का बहुत ही अहम दौरा देवघर की धरती पर प्रस्तावित है, जिसमें देवघर जिला के प्रत्येक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पूर्ण रूप से अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही राज्य का सर्वांगीण विकास कर सकती है. झारखंड के स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए भाजपा कार्यकर्ता को मजबूती से आगे आने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.