ETV Bharat / state

BJP ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, देवघर डीसी को हटाने की रखी मांग - Madhupur by-election 2021

मधुपुर उप चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजनीति पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है. इसी कड़ी में बीजेपी ने दुमका उपायुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है और डीसी को हटाने की मांग की है.

BJP demanded removal of DC in Deoghar
चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते बीजेपी नेता
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:21 PM IST

रांची: मधुपुर उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा ने मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में देवघर उपायुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को भाजपा के शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए देवघर डीसी को हटाने की मांग की है और निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-मधुपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, कहा- BJP प्रत्याशी की जीत तय


बीजेपी का देवघर डीसी पर आरोप

बीजेपी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें देवघर उपायुक्त को झामुमो का कार्यकर्ता बताया गया है, साथ ही कहा गया है कि डीसी जेएमएम उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. डीसी हर जगह जाकर राज्य सरकार की उपलब्धि और जेएमएम प्रत्याशी के गुण को जनता के बीच बता कर रहे हैं, जो ना सिर्फ सर्विस कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है, बल्कि आदर्श चुनाव आचार संहिता को चुनौती देने जैसा कार्य भी है.

इरफान अंसारी की गिरफ्तारी की मांग

बीजेपी ने ज्ञापन में यह देवघर डीसी पर यह भी आरोप लगाया कि डॉ इरफान अंसारी ने बाबा मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना करते हुए अमर्यादित और धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया है, जिसके कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. बीजेपी नेताओं ने विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने के आरोप में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने और देवघर डीसी को अविलंब हटाने की मांग की है.

रांची: मधुपुर उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा ने मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में देवघर उपायुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को भाजपा के शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए देवघर डीसी को हटाने की मांग की है और निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-मधुपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, कहा- BJP प्रत्याशी की जीत तय


बीजेपी का देवघर डीसी पर आरोप

बीजेपी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें देवघर उपायुक्त को झामुमो का कार्यकर्ता बताया गया है, साथ ही कहा गया है कि डीसी जेएमएम उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. डीसी हर जगह जाकर राज्य सरकार की उपलब्धि और जेएमएम प्रत्याशी के गुण को जनता के बीच बता कर रहे हैं, जो ना सिर्फ सर्विस कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है, बल्कि आदर्श चुनाव आचार संहिता को चुनौती देने जैसा कार्य भी है.

इरफान अंसारी की गिरफ्तारी की मांग

बीजेपी ने ज्ञापन में यह देवघर डीसी पर यह भी आरोप लगाया कि डॉ इरफान अंसारी ने बाबा मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना करते हुए अमर्यादित और धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया है, जिसके कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. बीजेपी नेताओं ने विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने के आरोप में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने और देवघर डीसी को अविलंब हटाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.