देवघरः भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो गई. बैठक के दूसरे दिन उपस्थित सभी नेता और कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया. इसको लेकर बूथ स्तर तक की तैयारी को लेकर टास्क दिया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आठ सत्र चले. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बैठक में आए मुद्दों और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.
ये भी पढ़ेंः झारखंड भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ संघर्ष का लिया संकल्प, मिशन 2024 में जुटेंगे कार्यकर्ता
मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है. जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम जो बच्चों और युवा और उन परीक्षार्थियों के लिए जिनसे प्रधानमंत्री बात करेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भी ज्यादा से ज्यादा लोग सुनें इस कार्यक्रम को सफल बनाना है. वहीं संगठन के सदस्यों को बूथ स्तर तक पहुंचकर कार्य करनें का निर्देश दिया गया है.
आगामी मार्च माह में होने वाले मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम में पार्टी से इतर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने की भी तैयारी है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जिन वादों के साथ जेएमएम सरकार में पहुंची है. उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा था वर्ष में पांच लाख लोगों को नोकरी देंगे नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे पर आज तक राज्य के युवाओं को कुछ भी नहीं मिला है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा था अगर वादा पूरा नहीं किया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि हम लोग हेमंत सोरेन के संन्यास की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.
दीपक प्रकाश वर्तमान राज्य सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. घूसखोरी चरम पर है. जो सरकार जल जंगल और जमीन बचाने के नारे की राजनीति करती है, आज उन्ही के शासनकाल में इन सभी चीजों की लूट मची है. राज्य में थानों की नीलामी हो रही है, राज्य के अधिकारी हर महीने ऊपर माल पहुंचा रहे हैं. जिस प्रकार मोबाइल में रिचार्ज किया जाता है, ठीक उसी प्रकार अधिकारियों को भी रीचार्ज करना पड़ता है.
प्रदेश अध्यक्ष ने जी 20 बैठक की बात भी कही और कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है. वहीं उन्होंने कहा कि जी 20 की बैठक हम सबों के लिए गर्व की बात है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आगामी 2 सौ कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया गया है. जिसमें पार्टी से इतर अन्य लोगों की जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. वहीं मौके पर हेमंत हटाओ, झारखंड बचाव का नारा भी दिया गया.
बहरहाल इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार की योजना जो प्रधानमंत्री के द्वारा लोगों के लिए है उसे जन जन तक पहुंचाने का फैसला लिया गया है. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की दल बदल याचिका खारिज होने के सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि अभी मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है, वैसे न्यायालय के निर्णय का सम्मान कर करता हूं. दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा प्रदेश के लगभग सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.