देवघरः जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. साथ ही इस महामारी की रोकथाम के लिए सभी आनश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में तालाबों पर कपड़ा धोने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर को शिवगंगा सहित आसपास के तालाबों में कपड़ा धोने और स्नान करने की जानकारी मिली थी.
इसके बाद सभी तालाबों पर कपड़ा धोने व नहाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. इस संदर्भ में उक्त रेगुलेशन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर द्वारा आज से धारा-144 का अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू करते हुए आदेश दिया गया है.
सम्पूर्ण देवघर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत स्थित शिवगंगा तालाब सहित जलसार तालाब, माथाबांध, जूनपोखर, नंदन पहाड़ तालाब एवं अन्य वैसे तालाब जहां लोग स्नान एवं कपड़े धोने का कार्य करते है, पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन का गठन, हितों की रक्षा करना मुख्य उद्देश्य
शिवगंगा तालाब में उक्त आदेश को सुनिश्चित कराने हेतु एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. इसके अलावा सभी मुखिया,ग्राम प्रधान,थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी करेंगे. वहीं आदेश का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. देवघर कोरोना संक्रमण को लेकर शिवगंगा सहित सभी तालाबो पर धारा 144 लागू,उलंघन करने पर कार्रवाई होगी