ETV Bharat / state

देवघर: मौत को बुलावा दे रही जर्जर सड़क, लोगों में रोष - देवघर में मार्ग की खस्ता हालत

देवघर के मधुपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत हरलाटांड़ में मधुपुर गिरिडीह बाईपास सड़क जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.

Bad condition of road
जर्जर सड़क
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:58 AM IST

देवघर: जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होने से अब सड़क मार्ग से यात्रा करना खतरे से खाली नहीं रह गया है. जिले में सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसका प्रमुख कारण प्रसाशनिक लापरवाही सहित बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था है. इसके साथ ही दुर्घटना का दूसरा प्रमुख कारण सड़कों पर बने अंधे मोड़, सड़क की जर्जरता भी हैं.

इसी कड़ी में जिले के मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 16 के हरलाटांड़ मोहस्ता के निकट सड़क कई वर्षों से जर्जर हो चुकी है. साथ ही सड़क के बीच में गड्ढा बन गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोग गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

इसे भी पढे़ं:- रांची में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध पर रोकथाम के लिए सिटी एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश

इस सड़क से शहर में प्रवेश करने के लिए प्रत्येक दिन बड़े-बड़े मालवाहक ट्रक और छोटी वाहन गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गड्ढे में गिरकर कई लोगों की जान भी जा चुकी है और आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जिसे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत प्रशासन से तुरंत सड़क को दुरुस्त कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

देवघर: जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होने से अब सड़क मार्ग से यात्रा करना खतरे से खाली नहीं रह गया है. जिले में सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसका प्रमुख कारण प्रसाशनिक लापरवाही सहित बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था है. इसके साथ ही दुर्घटना का दूसरा प्रमुख कारण सड़कों पर बने अंधे मोड़, सड़क की जर्जरता भी हैं.

इसी कड़ी में जिले के मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 16 के हरलाटांड़ मोहस्ता के निकट सड़क कई वर्षों से जर्जर हो चुकी है. साथ ही सड़क के बीच में गड्ढा बन गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोग गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

इसे भी पढे़ं:- रांची में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध पर रोकथाम के लिए सिटी एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश

इस सड़क से शहर में प्रवेश करने के लिए प्रत्येक दिन बड़े-बड़े मालवाहक ट्रक और छोटी वाहन गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गड्ढे में गिरकर कई लोगों की जान भी जा चुकी है और आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जिसे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत प्रशासन से तुरंत सड़क को दुरुस्त कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.