देवघर: जिले की सबसे हॉट सीट माने जाने वाले सारठ की लड़ाई इस बार भी काफी दिलचस्प है. जहां 2014 में जेवीएम की टिकट से रणधीर सिंह ने जीत दर्ज की थी, उसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया, जिसके बाद वो कृषि मंत्री भी बने. 2019 के विधानसभा चुनाव में रणधीर सिंह का मुकाबला जेवीएम प्रत्याशी चुन्ना सिंह से है.
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी गुरुवार को सारठ पहुंचे, जहां उन्होंने चुन्ना सिंह के पक्ष मे चुनाव प्रचार किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार सूद समेत वसूलेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार झारखंड में जेवीएम की सरकार बनेगी और झारखंड एक मॉडल बनेगा जिसका पूरा हिंदुस्तान सम्मान करेगा.
इसे भी पढ़ें:- संथाल की सीटों पर वर्चस्व कायम रखने के लिए झामुमो ने झोंकी ताकत, बीजेपी पर जमकर बोला हमला
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में पारा शिक्षकों, सेविका, सहायिका पर हुए जुल्म के बाद भी इंसाफ नहीं मिला. जिसका निराकरण हम करेंगे. उन्होंने झारखंड में किसानों की आत्महत्या सहित मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा.
अंतिम चरण में होगा मतदान
सारठ विधानसभा सीट से तीन दिग्गज प्रत्याशी मैदान में हैं और यह सीट सबसे हॉट सीट माना जा रही है. तीनों प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट पर अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होना है.