देवघरः कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू के बाद पूरे देश में लगे लॉकडाउन के बाद बाबा मंदिर में बाहरी और स्थानीय लोगों के आने पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गयी है. जिसके बाद पूरे बाबा मंदिर परिसर वीरान हो गया है. अबतक ऐसा दृश्य नहीं देखा गया था.
लॉकडाउन की घोषणा का असर साफ देखा जा रहा है. जहां चैत्र नवरात्र को लेकर चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती थी. वहीं अब पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. चैत्र नवरात्र के दौरान मंत्रोचार और मां का सप्तसती पाठ से गूंज उठता था. वही इस दफे सिर्फ अखंड ज्योति जलाकर मां से विश्व कल्याण के साथ इस कोरोना वायरस की महामारी को जल्द समाप्त करने का तीर्थ पुरोहितों ने संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें- जरूरी सामानों की नहीं होगी कमी, होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू, नंबर जारी
बहरहाल, कोरोना वायरस को लेकर मंदिर प्रशासन भी पूरी तरह से गंभीर है और लॉकडाउन की घोषणा का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. बाबा मंदिर में सरकारी पूजा सुबह 04:30 बजे और श्रृंगार पूजा शाम 07:00 बजे सिर्फ पुरोहितों द्वारा ही किया जाता है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बाबा मंदिर के चारों प्रवेश द्वार पर ताला लगा दिया गया है और स्थानीय सहित बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.