ETV Bharat / state

महिला किसानों को मिले बेहतर कृषि के टिप्स, मोटे अनाज के महत्व और लाभ की मिली जानकारी - Jharkhand News

महिला किसान दिवस के अवसर पर कृषकों को कृषि के टिप्स दिए गए. उन्हें मोटे अनाज के महत्व और उसके लाभ के बारे में बताया गया. इस दौरान 150 से अधिक महिला कृषक उपस्थित थे. Deoghar Tips for better farming given to farmers on Women Farmers Day

Deoghar Tips for better farming given to farmers on Women Farmers Day
महिला किसान दिवस पर कृषकों को दिए गए बेहतर कृषि करने के टिप्स
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 1:06 PM IST

देवघर: उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार संयुक्त जिला कृषि भवन डाबर ग्राम में आत्मा योजना अंतर्गत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला परिषद सदस्य मधु देवी, वीणा कुमारी, इजराइल प्रशिक्षित महिला कृषक कल्पना झा एवं शंकरी देवी और जिला कृषि पदाधिकारी कमल कुमार कुजूर के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के किसानों को वन उपज पर एमएसपी, पेड़ों की रक्षा के लिए मिलेगी मजदूरी, सीएम हेमंत ने मेधा डेयरी प्लांट के उद्घाटन के बाद किया एलान

बिरसा फसल योजना की दी जानकारी: आयोजित कार्यक्रम में महिला किसानों को पोषण वाटिका, मिलेट्स की खेती एवं उसके पोषक तत्व के महत्व, जैविक खेती, समेकित कृषि प्रणाली एवं किसानोपयोगी योजना 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप', राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बिरसा फसल विस्तार योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

मोटे अनाज से पोषण स्तर में होगा सुधार: इस मौके पर एक्शन एंड एसोसिएशन के जिला समन्वय एवं इजराइल प्रशिक्षित कृषक गोकुल यादव द्वारा तरल जैविक खाद के उपयोग करने के तरीके एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. डीएमएफटी की उषा किरण द्वारा महिला एवं बच्चों के पोषण के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. उन्होंने बताया कि मोटे अनाज जैसे मड़ुवा, ज्वार, बजारा दाल आदि को खान-पान में शामिल कर बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार किया जा सकता है.

150 से अधिक महिला कृषक थे मौजूद: कार्यक्रम के दौरान 35 महिला कृषकों को सरसों मिनिकिट बीज भी दिया गया. मौके पर पूनम सोरेन, कृषि वैज्ञानिक केभीके सुजानी, डॉ. सूरज माली, वैज्ञानिक रवींद्ननाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, दीपक सिंह, रूपा कुमारी, बिरजू राउत, मंदु कुमार, शशांक शेखर, वशिष्ठ कुमार सहित जिले से 150 से अधिक महिला कृषक मौजूद थे.

देवघर: उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार संयुक्त जिला कृषि भवन डाबर ग्राम में आत्मा योजना अंतर्गत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला परिषद सदस्य मधु देवी, वीणा कुमारी, इजराइल प्रशिक्षित महिला कृषक कल्पना झा एवं शंकरी देवी और जिला कृषि पदाधिकारी कमल कुमार कुजूर के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के किसानों को वन उपज पर एमएसपी, पेड़ों की रक्षा के लिए मिलेगी मजदूरी, सीएम हेमंत ने मेधा डेयरी प्लांट के उद्घाटन के बाद किया एलान

बिरसा फसल योजना की दी जानकारी: आयोजित कार्यक्रम में महिला किसानों को पोषण वाटिका, मिलेट्स की खेती एवं उसके पोषक तत्व के महत्व, जैविक खेती, समेकित कृषि प्रणाली एवं किसानोपयोगी योजना 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप', राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बिरसा फसल विस्तार योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

मोटे अनाज से पोषण स्तर में होगा सुधार: इस मौके पर एक्शन एंड एसोसिएशन के जिला समन्वय एवं इजराइल प्रशिक्षित कृषक गोकुल यादव द्वारा तरल जैविक खाद के उपयोग करने के तरीके एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. डीएमएफटी की उषा किरण द्वारा महिला एवं बच्चों के पोषण के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. उन्होंने बताया कि मोटे अनाज जैसे मड़ुवा, ज्वार, बजारा दाल आदि को खान-पान में शामिल कर बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार किया जा सकता है.

150 से अधिक महिला कृषक थे मौजूद: कार्यक्रम के दौरान 35 महिला कृषकों को सरसों मिनिकिट बीज भी दिया गया. मौके पर पूनम सोरेन, कृषि वैज्ञानिक केभीके सुजानी, डॉ. सूरज माली, वैज्ञानिक रवींद्ननाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, दीपक सिंह, रूपा कुमारी, बिरजू राउत, मंदु कुमार, शशांक शेखर, वशिष्ठ कुमार सहित जिले से 150 से अधिक महिला कृषक मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.