देवघरः पूरे देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस पर लगाम लग सके इसके लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड राज्य बार काउंसिल ने निर्णय लिया. दरअसल, अगले आदेश तक जिले के अधिवक्ता संघ भवन को बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची रेल मंडल में कोरोना का कहर जारी, अब तक 115 कर्मचारी संक्रमित, 4 की मौत
सरकारी अधिवक्ता बालेश्वर सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य बार काउंसिल के आदेशानुसार अधिवक्ता संघ भवन को बंद कर दिया गया है. अधिवक्ता या पैरवीकार के भवन में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. किसी भी कोर्ट में अधिवक्ता फिजिकल ही उपस्थित नहीं हो सकता है. बार काउंसिल के इस निर्णय के बाद अधिवक्ता खुद सिविल, एक्सक्यूटिव और उपायुक्त, एसडीओ कोर्ट समेत किसी भी कोर्ट में जाकर किसी मामले की पैरवी नहीं कर सकेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिवक्ता उल्लंघन करता है तो बार काउंसिल संबंधित अधिवक्ता पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी अधिवक्ता बालेश्वर सिंह की मानें तो देवघर कोर्ट के तीन अधिवक्ता की कोरोना से मौत हो गई है. हालांकि अब तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.