ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन का देवघर दौरा, 6 जून को राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में होंगे शामिल - देवघर जिला प्रशासन

आगामी 6 जून को सीएम हेमंत सोरेन का देवघर दौरा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री यहां आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण है.

Administrative preparations for CM Hemant Soren visit to Deoghar
देवघर
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:57 PM IST

देवघरः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 जून को को देवघर पहुंचने वाले हैं. यहां वो कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसी क्रम में शनिवार को डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

आगामी 6 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक दिवसीय दौरा देवघर में है. स्थानीय नगर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में सीएम शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत पुराने और नए लाभुकों के बीच लाभार्थियों को योजना का लाभ देंगे. इसको लेकर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar DC Manjunath Bhajantri), पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जायजा लिया. अधिकारियों द्वारा स्टेडियम का घूम-घूमकर जायजा लिया गया, खासकर बन रहे मंच, पंडाल और स्टॉल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

जानकारी देते डीसी

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यह योजना बेरोजगारों को रोजगार दिलाता है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण पर है. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री द्वारा सारठ में 50 हजार लीटर की क्षमता वाली नवनिर्मित डेयरी प्लांट का उद्घाटन, एयरपोर्ट अप्रोच रोड का उद्घाटन, प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन ऑनलाइन करने की भी संभावना है.

देवघरः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 जून को को देवघर पहुंचने वाले हैं. यहां वो कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसी क्रम में शनिवार को डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

आगामी 6 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक दिवसीय दौरा देवघर में है. स्थानीय नगर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में सीएम शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत पुराने और नए लाभुकों के बीच लाभार्थियों को योजना का लाभ देंगे. इसको लेकर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar DC Manjunath Bhajantri), पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जायजा लिया. अधिकारियों द्वारा स्टेडियम का घूम-घूमकर जायजा लिया गया, खासकर बन रहे मंच, पंडाल और स्टॉल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

जानकारी देते डीसी

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यह योजना बेरोजगारों को रोजगार दिलाता है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण पर है. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री द्वारा सारठ में 50 हजार लीटर की क्षमता वाली नवनिर्मित डेयरी प्लांट का उद्घाटन, एयरपोर्ट अप्रोच रोड का उद्घाटन, प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन ऑनलाइन करने की भी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.