देवघर: लोग वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अब भी भयभीत है. साथ ही कोरोना संक्रमण का दोबारा खतरा बढ़ने की उम्मीद को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है. ऐसे में अनलॉक डाउन में छूट मिलने से अंतर्राज्यीय आवागमन तेज हो गई है. साथ ही शादी विवाह और अन्य समारोह में लोगों का मिलना जुलना बढ़ गया है. जिसको लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे कोरोना संक्रमण का दर बढ़ सकता है.
'भोलेनाथ का दूत' करेगा जागरूक
इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन की तरफ से एक टीम गठित किया गया है. जिसमें शहर के कई निजी संस्था के साथ कुछ वॉलेंटियर्स रहेंगे. जिसका नाम भोलेनाथ का दूत रखा गया है, जो घर-घर जाकर लोगों को संस्था की तरफ से दिए गए मास्क वितरित करेंगे और मास्क आज की तारीख में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कितनी जरूरी है, जिसकी जानकारी देंगे. ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके.
इसे भी पढे़ं-जमशेदपुरः बंद के दौरान जेएमएम समर्थकों पर मवेशियों का हमला, कई घायल
प्रशासन करेगा दंडात्मक कार्रवाई
देवघर उपायुक्त की तरफ से पहल कर भोलेनाथ के दूत लोगों मे जागरूकता के साथ-साथ मास्क वितरित करेंगे और लोगों को इससे बचने की एहतियात बताएंगे. ऐसे में फिर भी लोगों की तरफ से एहतियात बरते जाने में कोताही बरतेंगे तो उनपर प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करेंगे. जिसका मॉनिटरिंग सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी करेंगे.