देवघर: कोरोना बंदी अवधि में जहां लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं, घर बैठे देश के कोने-कोने में भोले-भाले लोगों की जेब पर सायबर अपराधी डाका डालने में लगे हुए हैं. पुलिस ने करोड़ों का डाका डालने वाले ऐसे आठ सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
एक करोड़ से ज्यादा की सायबर ठगी
जानकारी के मुताबिक देवघर के ICICI बैंक मैनेजर ने 11 मई को 70 लोगों से एक करोड़ से ज्यादा की सायबर ठगी का मामला सायबर थाने में दर्ज कराया था. इन अपराधियों ने एसएमएस के जरिए केवायसी अपडेट करने के नाम से बैंक अधिकारी बन खाताधारकों के खाते से पैसे उड़ा लिए थे, जिसका लोकेशन देवघर जिला बताया गया था.
ये भी पढ़ें-इकनॉमिक पैकेज का बीजेपी ने किया स्वागत, पूर्व सीएम रघुवर दास ने बताया सराहनीय कदम
आठ सायबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद सायबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें देवघर जिले के कर्रों प्रखंड के पांच, मोहनपुर प्रखंड के एक, दुमका के सरैयाहाट के एक, बांका बिहार के बौसी से एक, कुल मिलाकर आठ सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 29 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 15 सिम कार्ड, 53 एटीएम, 21 ब्लेंक एटीएम,1 क्लोनिंग मशीन सहित नकदी 1 लाख 20 हजार बरामद किया गया है.
देवघर एसपी पीयूष पांडे ने कहा कि पहले तीन अपराधियों को पकड़ा गया, जिसके स्वीकारोक्ति बयान के बाद पांच और अपराधियों को पकड़ा गया है. अभी अनुसंधान जारी है. इस मामले में अगर कोई बैंक के कर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी.