देवघर: मधुपुर उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. सभी दलों ने अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम से हाजी हुसैन अंसारी ने बीजेपी उम्मीदवार राज पलिवार को पराजित कर जीत हासिल की थी. उनके निधन के बाद से विधानसभा सीट खाली हो गया. चुनाव आयोग ने 17 अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के तारीखों की घोषणा की है. नामांकन की तिथि 23 मार्च से 30 मार्च तक था. कुल 8 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है, जिसका स्क्रूटनी 31 मार्च को है.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने भरा पर्चा
मधुपुर उपचुनाव में कुल 8 अभ्यर्थियों में जेएमएम प्रत्यशी हफीजुल हसन, बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, किशन बथवाल निर्दलीय, बबलू यादव निर्दलीय, अशोक शर्मा निर्दलीय, अशोक कुमार मोदी निर्दलीय, राजेन्द्र कुमार निर्दलीय और अशोक कुमार ठाकुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. सभी का 31 मार्च को स्क्रूटनी किया जाएगा.
2 मई को होगा फैसला
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और जेएमएम आमने-सामने है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों को लेकर सियासी जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं, लेकिन जनता का आशीर्वाद किसे मिलेगा ये 2 मई को पता चल पाएगा.