ETV Bharat / state

झारखंड की धार्मिक नगरी में कोरोना विस्फोट, देवघर में 72 तो दुमका में 67 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि - दुमका में कोरोना मरीजों की संख्या

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को देवघर में कोरोना के 72 मरीज पाए गए. दुमका में 67 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. अब झारखंड में संक्रमितों की संख्या 9,249 हो गई है. 24 घंटे में 498 लोग रिकवर हुए हैं.

72-corona-patient-found-in-deoghar
देवघर और दुमका मुख्य मार्ग
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 7:20 AM IST

देवघर: जिले में 72 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक 30 मरीज शहरी क्षेत्र में संक्रमित पाए गए हैं. मधुपुर में 26 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा सारठ में 3, मोहनपुर में 4, जसीडीह में 2, पालोजोरी में 7 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 226 तक पहुंच चुकी है. 38 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1882 संक्रमित, 7 लोगों की मौत, रांची में हालात बेकाबू !

महिला जवान कोरोना संक्रमित

बाबा मंदिर थाना में प्रतिनियुक्त एक महिला जवान भी कोरोना संक्रमित हो गई है. महिला जवान ने दो दिन पहले टेस्ट कराया था. गुरुवार को पार्वती मंदिर में ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान उन्हें संक्रमित होने की सूचना मिली. जिसके बाद वह ड्यूटी छोड़कर अपने घर चली गई. मधुपुर में बैंक अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं. इस वजह से दो दिनों के लिए बैंक को बंद कर दिया गया है. बकायदा नोटिस के माध्यम से ग्राहकों को इसकी जानकारी देकर लेन-देन का काम नेट बैंकिंग, एटीएम सहित अन्य माध्यम से करने की सलाह दी गई है. सारठ में भी बैंक के कैशियर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. संक्रमित बैंककर्मी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है. एक चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है.

दुमका में 67 लोग कोरोना संक्रमित

दुमका में भी कोरोना का कहर जारी है. मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को 67 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान में कुल 350 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही एक युवक की मौत हो गई.

उपायुक्त ने की अपील
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अफवाहों से दूर रहें. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें.

देवघर: जिले में 72 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक 30 मरीज शहरी क्षेत्र में संक्रमित पाए गए हैं. मधुपुर में 26 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा सारठ में 3, मोहनपुर में 4, जसीडीह में 2, पालोजोरी में 7 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 226 तक पहुंच चुकी है. 38 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1882 संक्रमित, 7 लोगों की मौत, रांची में हालात बेकाबू !

महिला जवान कोरोना संक्रमित

बाबा मंदिर थाना में प्रतिनियुक्त एक महिला जवान भी कोरोना संक्रमित हो गई है. महिला जवान ने दो दिन पहले टेस्ट कराया था. गुरुवार को पार्वती मंदिर में ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान उन्हें संक्रमित होने की सूचना मिली. जिसके बाद वह ड्यूटी छोड़कर अपने घर चली गई. मधुपुर में बैंक अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं. इस वजह से दो दिनों के लिए बैंक को बंद कर दिया गया है. बकायदा नोटिस के माध्यम से ग्राहकों को इसकी जानकारी देकर लेन-देन का काम नेट बैंकिंग, एटीएम सहित अन्य माध्यम से करने की सलाह दी गई है. सारठ में भी बैंक के कैशियर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. संक्रमित बैंककर्मी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है. एक चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है.

दुमका में 67 लोग कोरोना संक्रमित

दुमका में भी कोरोना का कहर जारी है. मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को 67 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान में कुल 350 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही एक युवक की मौत हो गई.

उपायुक्त ने की अपील
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अफवाहों से दूर रहें. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.