देवघर: पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. आए दिन कई साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में साइबर के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में दो महीनों में लगभग 121 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं सैकड़ों मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम, पासबुक समेत नगदी के अलावा कई समान भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है. पुलिस ने गुरुवार को भी छापेमारी कर 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस की दो टीमों ने छापेमारी कर 16 साइबर अपराधियों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है, जिसमें मार्गोमुंडा थाना इलाके के पंचरुखी गांव से 7 और मधुपुर थाना इलाके के नावापथरो और मंदरिया ग्राम से 9 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 44 मोबाइल, 60 सिम कार्ड, 20 पासबुक, 24 एटीएम, 2 चेकबुक, 2 मोटरसाइकिल, 1 कार, 3 माइक्रो एटीएम, 1 स्वाइप मशीन, 2 फोनपे क्युआर कोड, 1 लैपटॉप बरामद किया गया है.
इसे भी पढे़ं:- देवघरः हाजरा गिरोह के 5 कुख्यात डकैत गिरफ्तार, 6 साल से चल रहे थे फरार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक एक्सिस बैंक का सीएसपी संचालक है. बताया जा रहा है कि सभी साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से फोन कर फोन-पे, केवायसी अपडेट, एटीएम बंद होने, पेटीएम, ई वॉलेट, रिमोट एक्सेस एप जैसे इस्तेमाल कर रहे लोगों को तकनिकी जानकारी देने के संबंध में बताकर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करता था.