ETV Bharat / state

देवघर: SDO समेत अनुमंडल कार्यालय में 14 कर्मियों का लिया गया स्वाब सैंपल - देवघर में एसडीओ का स्वाब सैंपल लिया

देवघर जिले में अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य टीम ने अनुमंडल कार्यालय में कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया. वहीं, सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी और मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई.

14 personnel swab sample taken in subdivision office in deoghar
अनुमंडल कार्यालय में 14 कर्मियों का लिया गया स्वाब सैंपल
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:22 PM IST

देवघर: जिले में मधुपुर अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य टीम द्वारा सोमवार को एसडीओ योगेंद्र प्रसाद समेत 14 अन्य कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया गया. इस मौके पर कोरोना नोडल पदाधिकारी आयुष चिकित्सक डॉ. इकबाल खान उनकी स्वास्थ्य टीम द्वारा एसडीओ समेत अन्य अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत 14 अन्य कर्मियों का सैंपल लिया गया. इस मौके पर डॉ. खान ने कहा कि पूर्व में भी पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया गया था. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निरंतर कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में बदला-बदला सा नजारा, लोगों से ऑनलाइन दर्शन की अपील

इसके बाद प्रखंड कार्यालय में कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया जाएगा. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना अति आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि सभी को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण देवघर जिले में बढ़ रहा है. इससे एहतियात बरतना सबसे आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर बेवजह घरों से नहीं निकलें, जब भी घर से निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं. साथ ही अपने हाथों को निरंतर धोते रहें, ताकि इसका प्रभाव कम हो सके. उन्होंने सभी लोगों में जागरूकता के लिए अपने आस-पड़ोस में लोगों को बचाव की जानकारी देने के लिए कहा है. अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य टीम द्वारा विभिन्न सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मियों का स्वाब कलेक्शन कर रहे हैं. इसके पूर्व भी कई कार्यालयों में स्वाब कलेक्शन किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

जिले में 22 एक्टिव केस

देवघर जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 65 है. इसमें से 43 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं, एक की मौत हो चुकी है. बता दें कि देवघर में 22 जून को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले भी जिला प्रशासन ने पूर्व में 10 कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पुष्टि की थी, जिसमें 4 सरावां प्रखंड, 1 मोहनपुर प्रखंड, 1 कोरों प्रखंड और 4 मधुपुर अनुमंडल के थे. वहीं, जिले में मरीज भी लगातार ठीक हो रहे हैं. एक जुलाई को सारठ प्रखंड के 3 और सारवां प्रखंड के एक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीजों को संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र देकर घर भेजा गया था. वहीं, वर्तमान में जिले में कोरोना के 22 एक्टिव मामले हैं.

देवघर: जिले में मधुपुर अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य टीम द्वारा सोमवार को एसडीओ योगेंद्र प्रसाद समेत 14 अन्य कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया गया. इस मौके पर कोरोना नोडल पदाधिकारी आयुष चिकित्सक डॉ. इकबाल खान उनकी स्वास्थ्य टीम द्वारा एसडीओ समेत अन्य अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत 14 अन्य कर्मियों का सैंपल लिया गया. इस मौके पर डॉ. खान ने कहा कि पूर्व में भी पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया गया था. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निरंतर कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में बदला-बदला सा नजारा, लोगों से ऑनलाइन दर्शन की अपील

इसके बाद प्रखंड कार्यालय में कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया जाएगा. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना अति आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि सभी को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण देवघर जिले में बढ़ रहा है. इससे एहतियात बरतना सबसे आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर बेवजह घरों से नहीं निकलें, जब भी घर से निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं. साथ ही अपने हाथों को निरंतर धोते रहें, ताकि इसका प्रभाव कम हो सके. उन्होंने सभी लोगों में जागरूकता के लिए अपने आस-पड़ोस में लोगों को बचाव की जानकारी देने के लिए कहा है. अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य टीम द्वारा विभिन्न सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मियों का स्वाब कलेक्शन कर रहे हैं. इसके पूर्व भी कई कार्यालयों में स्वाब कलेक्शन किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

जिले में 22 एक्टिव केस

देवघर जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 65 है. इसमें से 43 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं, एक की मौत हो चुकी है. बता दें कि देवघर में 22 जून को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले भी जिला प्रशासन ने पूर्व में 10 कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पुष्टि की थी, जिसमें 4 सरावां प्रखंड, 1 मोहनपुर प्रखंड, 1 कोरों प्रखंड और 4 मधुपुर अनुमंडल के थे. वहीं, जिले में मरीज भी लगातार ठीक हो रहे हैं. एक जुलाई को सारठ प्रखंड के 3 और सारवां प्रखंड के एक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीजों को संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र देकर घर भेजा गया था. वहीं, वर्तमान में जिले में कोरोना के 22 एक्टिव मामले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.